view all

प्रो कबड्डी 2017, 14वें दिन के मुकाबले : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहला मैच (पुणे बनाम जयपुर) रात 8 बजे से और, दूसरा मैच (बेंगलुरु बनाम चेन्नई) रात 9 बजे से शुरू होगा

FP Staff

पुणेरी पलटन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स

दीपक हूडा की कप्तानी में खेल रही पुणेरी पलटन जब आज मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर जीत की हैट्रिक पर होगी. अपने पिछले दो मैचों में जीत हासिल कर चुकी पुणे के सामने जयपुर की चुनौती होगी. पुणे ने पहले मैच में यू मुंबा को हाराया था, उसके बाद उसने दिल्ली को मात दी थी. टीम की रेज कप्तान के आलवा राजेश मोंडल पर होगी जिन्होंने पिछली बार कमाल का प्रदर्शन किया था.


पुणे के सामने खड़ी जयपुर ने अब तक एक ही मैच खेला है. जिसमें उसे हार को सामना करना पड़ा था. अभिषेक बच्चन भी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए मेच में आ सकते हैं.

बेंगलुरु बुल्स बनाम तमिल तलाइवाज

बेंगलुरु बुल्स अपने घरेलू मैच में अब तक बहुत शानदार खेल दिखाने में विफल रहे हैं. पिछले मैच में जरूर उन्हें जीत का स्वाद चखने को मिला है, लेकिन फिर भी टीम को अभी जीत की दरकार है. पिछले मैच में रोहित को रेडिंग में अजय को साथ मिला था, उन्हीं की सुपर रेड के बदौलत टीम ने मैच में वापसी की थी. इस बर टीम को अपने डिफेंस से और उम्मीदें होगी.

तमिल तलाइवाज दो मैचों में हारने के बाद अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है. अपने पिछले दोनों मैचों को वह बहुत कम अंतर से हारी थी ऐसे में वह उसे कमजोर टीम नहीं माना जाएगा.चेन्नई ने अपना पिछला मैच 31-32 से बेंगलुरु बुल्स से ही हारा था.

मैच का समय

पुणेरी पलटन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स- रात 8 बजे से शुरू

बेंगलुरु बुल्स बनाम तमिल तलाइवाज- रात 9 बजे से शुरू 

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD2

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.