view all

प्रो कबड्डी 2017, इंटरजोन के मुकाबले : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहला मैच (बंगाल बनाम पुणे) रात 8 बजे से और, दूसरा मैच (बेंगलुरु बनाम गुजरात) रात 9 बजे से शुरू होगा

FP Staff

प्रो कबड्डी सीजन 5 में आज से इंटरजोन के मुकाबलों शुरूआत हो रही है. इन मुकाबलों में पहली बार दोनों टामों की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी.

बंगाल वॉरियर्स बनाम पुणेरी पलटन


अपने शुरूआती दो मुकाबले जीतने के बाद बंगाल की टीम को अपने पिछले मैच में बेंगलुरु बुल्स से हार मिली थी. टीम में मनिंदर सिंह अबतक टीम के लिए बेहद अहम रेडर साबित हुए हैं. उनके अलावा कोरिया के खिलाड़ी कुन ली भी टीम के लिए जरुरी भूमिका निभाते नजर आते हैं. इस बार टीम ऐसा ही कुछ चाहेगी.

राजेश मोंडल, दीपक हूडा, मोनू गोयट जैसे रेडरों के सामने होगी बंगाल की टीम. पुणे ने अबतक अपने खेले गए तीन मैचों में से उसने दो मैच जीते हैं.

गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स बनाम बेंगलुरु बुल्स

गुजरात अपने जोन में इस वक्त टॉप पर है. घरेलू मैदान पर उसने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. सुकेश हेगड़े की कप्तानी में टीम ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. पहली बार वह इस सत्र में बेंगलुरु बुल्स से भिड़ेगी.

बेंगलुरु बुल्स पिछले मैच में तमिल तलाइवाज से हारी थी. लेकिन चीम के कप्तान रोहित कुमार ने इपना सुपर 10 पूरा किया था. टीम की सबसे बड़ी ताकत उनके कप्तान ही हैं. अजय कुमार भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं.

मैच का समय

बंगाल वॉरियर्स बनाम पुणेरी पलटन-रात 8 बजे से शुरू

बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स - रात 9 बजे से शुरू 

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD2

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.