view all

प्रो कबड्डी 2017, इंटरजोन के मुकाबले : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहला मैच (पुणे बनाम पटना) रात 8 बजे से और, दूसरा मैच (जयपुर बनाम यूपी) रात 9 बजे से शुरू होगा

FP Staff

पुणेरी पलटन बनाम पटना पाईरेट्स

पटना इस सत्र में भी हरबार की तरह फैंस की पसंदीदा टीम है. अब तक खेले गए अपने चारों मैच में पटना ने कोई भी मैच नहीं हारा है. पटना ने तीन मैच जीते हैं और एक मैच टाई खेला है. परदीप नरवाल ने 4 मैचों में 51 रेज पॉइंट हासिल किया. इनके साथ मोनू गोयत भी टीम के लिए रेड अंक ला रहे हैं. विशाल माने, मनीश और जयदीप के हाथ रहेगी.


इनके सामने होगी दीपक निवास हूडा की पुणेरी पलटन. इस सीजन में बहुत से बदलाव के बाद उतरी पुणे बेहद मजबूत नजर आती हैं. टीम के पास राजेश मोंडल है जो जरूरत के समय में टीम अंक लेकर आते हैं. धर्मराज के अनुभवी हाथों में टीम के डिफेंस की कमान है. दो मजबूत टीमें के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होगा.

यूपी योद्धा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स

यूपी योद्धा ने अपना पहला इंटरजोन मैच जीता था और इसके बाद शनिवार को उसे हरियाणा से हार मिली थी. हरियाणा के साथ मैच बेहद रोमंचक रहा था. लेकिन आखिर उसे हार मिली.

उनके सामने होगी जयपुर पिंक पैंथर्स. चार मैच खेल चुकी जयपुर को दो मैचों में जीत मिली है और दो में हार. जसवीर और मंजीत की जोड़ी टीम की सबसे बड़ी ताकत है. जयपुर अपने जोन में सबसे नीचे है. लेकिन इस मुकाबले से वह वापसी की कोशिश करेगी.

मैच का समय

पुणेरी पलटन बनाम पटना पाईरेट्स - रात 8 बजे से शुरू

यूपी योद्धा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स- रात 9 बजे से शुरू 

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD2

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.