view all

प्रो कबड्डी 2017, 34वें दिन के मुकाबले : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

कोलकाता लेग के पहले मुकाबलें में बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स आमने सामने होगी

FP Staff

बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स

लीग के पहले सीजन से ही कोरियाई खिलाड़ी जांग कुन ली के हाथों में टीम की कमान थी. ली इस बार कप्तान तो नहीं थे लेकिन रेडिंग के मामले में उन्होंने टीम का बखूबी साथ निभाया है. दर सिंह को बंगाल वॉरियर्स ने 45 लाख रुपए में खरीदा था. वह भी टीम की एक मजबूत कड़ी हैं जो रेडिंग में टीम को संभालते नजर आते हैं. सुरजीत टीम के डिफेंस को मजबूत करने के साथ एक दमदार नेतृत्व दिया है. बंगाल की टीम ने 8 मैचों में 4 मैच जीते हैं. वह इस वक्त 27 अंको के साथ जोन बी में तीसरे स्थान पर हैं.


पिछली बार दोनों टीमें टकराई थी तो मैच 36-36 से टाई रहा था.

मौजूदा चैंपियन पटना ने इस सीजन में भी अपना दम दिखाया है. टीम की सबसे बड़ी ताकत है उनके रेडर और कप्तान प्रदीप नरवाल. प्रदीप 7 मैचों में 83 रेड अंक है वह इस समय टॉप रेडर हैं. पिछले साल उन्होंने ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर’ का खिताब जीता था. मोनू गोयत ने भी इस सीजन में उनका साथ दिया है. वह अपनी फ्लेक्सीबिलीटी के लिए प्रसिद्ध हैं और रेडिंग में यह टीम की ताकत बनी है. इस वक्त पटना 7 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. 27 अंक है पटना के साथ.

बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स

लीग के पहले सीजन से ही कोरियाई खिलाड़ी जांग कुन ली के हाथों में टीम की कमान थी. ली इस बार कप्तान तो नहीं थे लेकिन रेडिंग के मामले में उन्होंने टीम का बखूबी साथ निभाया है. दर सिंह को बंगाल वॉरियर्स ने 45 लाख रुपए में खरीदा था. वह भी टीम की एक मजबूत कड़ी हैं जो रेडिंग में टीम को संभालते नजर आते हैं. सुरजीत टीम के डिफेंस को मजबूत करने के साथ एक दमदार नेतृत्व दिया है. बंगाल की टीम ने 8 मैचों में 4 मैच जीते हैं. वह इस वक्त 27 अंको के साथ जोन बी में तीसरे स्थान पर हैं.

पटना पाइरेट्स

मौजूदा चैंपियन पटना ने इस सीजन में भी अपना दम दिखाया है. टीम की सबसे बड़ी ताकत है उनके रेडर और कप्तान प्रदीप नरवाल. प्रदीप 7 मैचों में 83 रेड अंक है वह इस समय टॉप रेडर हैं. पिछले साल उन्होंने ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर’ का खिताब जीता था. मोनू गोयत ने भी इस सीजन में उनका साथ दिया है. वह अपनी फ्लेक्सीबिलीटी के लिए प्रसिद्ध हैं और रेडिंग में यह टीम की ताकत बनी है. इस वक्त पटना 7 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. 27 अंक है पटना के साथ.

मैच का समय

पटना पाइरेट्स बनाम बंगाल वॉरियर्स- रात 8 बजे से शुरू

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD2

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.