view all

प्रो कबड्डी 2017, 17वें दिन के मुकाबले : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहला मैच (पटना बनाम यूपी) रात 8 बजे से और दूसरा मैच ( गुजरात बनाम जयपुर) रात 9 बजे से शुरू होगा

FP Staff

पटना पाईरेट्स बनाम यूपी योद्धा

यूपी ने शनिवार को रोमंचक मैच में तेलुगु टाइटंस को हराया था. इस जीत के बाद रविवार को उसका सामना जीत की हैट्रिक लगाने वाली पटना पाईरेट्स से होगा.


यूपी के कप्तान नितिन तोमर अच्छे फॉर्म में हैं. पिछले मैच में उन्होंने सुपर 10 हासिल किया था. नितिन को रिशांक का पूरा साथ मिल रहा है. हालांकि टीम का डिफेंस को अभी भी जूझ रहा है.

उनके सामने होगी पटना पाईरेट्स की टीम. पटना ने अब तक अपने खेले हुए तीनों मैच मे जीत दर्ज की है. परदीप नरवाल रेड के साथ साथ कप्तानी की कमान भी संभाल रहे है.

गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स बनाम जयपुर पिंक पैंर्थस

गुजरात अपने घरेलू मैदान पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. गुजरात जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. 5 मैचों में से 3 मैच जीतकर गुजरात इस वक्त जोन ए में टॉप पर बनी हुई है.

जयपुर पिंक पैंथर्स की ताकत है मंजीत और जसवीर की जोड़ी. जयपुर ने अब तक बस दो ही मैच खेले हैं. एक में उसे जीत मिली है और एक में हार.

मैच का समय

पटना पाईरेट्स बनाम यूपी योद्धा - रात 8 बजे से शुरू

गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स बनाम जयपुर पिंक पैंर्थस- रात 9 बजे से शुरू

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD2

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.