view all

Pro Kabaddi league 2017 Highlights: बंगाल के हाथ आई पहली जीत

गुजरात और हरियाणा को बीच मैच टाई, दूसरे मैच में बंगाल ने हैदराबाद को 24-30 से हराया

FP Staff
22:10 (IST)

डू ऍर डाइ रेड में दीपक टेकल हुए, एक और अंक बंगाल को 

22:10 (IST)

अपना पहला मैच जीता बंगाल ने, 24-30 से जीता मैच

22:10 (IST)

मैच अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है , आखिरी एक मिनट बची है

22:06 (IST)

एक बार फिर टेकल हुए राहुल, 6 अंको की लीड बंगाल के पास

22:05 (IST)

डू और डाई रेड में राकेश ने रेड और लाइन के पास आकर टेकल से एस्केप होते हुए हासिल किए 2 अंक 

22:03 (IST)

टाइम आउट के बाद गेम शुरू, 5 अंको से आगे है बंगाल

22:01 (IST)

राहुल चौधरी आए डू और डाइ रेड में टेकल हुए, एक अंक बंगाल को

21:59 (IST)

इस वक्त ता स्कोर, तेलुगु 19 अंक, बंगाल के 24 अंक 

21:54 (IST)

डू और डाई रेड में टेकल हुए फरहाद, जानभूझ कर भेजा गया था रेड के लिए

21:51 (IST)

इस वक्त का स्कोर, हैदराबाद 18 एंक, बंगाल के 22 अंक

21:49 (IST)

डू और डाई रेड में आए निलेश ने विनोद कुमाक को टच करके हासिल किया एक अंक

21:48 (IST)

सुपर टेकल, तेलुगु टाइटंस ने कुन ली को किया आउट, हैदराबाद को दो अंक

21:45 (IST)

डू और डाई रेड में आए राहुल टेकल हुए, रण सिंह ने बैक होल्ड करके टेकल किया

21:44 (IST)

कुन ली ऐए रेड पर दो एंक हासिल किए, बेक किक से किया आउट किया, मनिंदर सिंह अंदर आए

21:40 (IST)

बंगाल के मनिंदर सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया, अब तक हासिल किए हैं 9 रेड पॉइंट

21:39 (IST)

हाफ टाइम के बाद का स्कोर 14 हैदराबाद और 19 अंक बंगाल के 

21:39 (IST)

डू और डाई रेड में आए नीलेश सालुंके , एक टच पॉइंट हासिल किया

21:37 (IST)

मनिंदर सिंह टेकल हुए, राकेश के बाहर जाने से बंगाल को भी एक अंक 

21:35 (IST)

7 अंको की लीड है बंगाल के पास 

21:34 (IST)

7 अंको की लीड है बंगाल के पास 

21:33 (IST)

कुन ली को टेकल करने के चक्कर में आउट हुए विशाल, बंगाल को एक अंक

21:32 (IST)

राहुल चौधरी आए रेड में, कोइ अंक नहीं मिला

21:32 (IST)

बंगाल वॉरिर्यस ने विकास की रेड में टच पॉइंट के लिए रिव्यू लिया , रिव्यु हैदराबाद के पक्ष में 

21:28 (IST)

इस वक्त बंगाल मजबूत स्थिती में है

21:26 (IST)

मनिंदर सिंह ने दोनों बचे खिलाड़ियों को आउट किया, 

21:26 (IST)

ऑलआउट हुई तेलुगु टाइटंस , मनिंदर ने रेड में हासिल किए 2 अंक

21:25 (IST)

इस वक्त का स्कोर , तेलगु टाइटंस 7 अंक बंगाल 9 अंक

21:21 (IST)

मनिंदर सिंह ने की सुपर रेड , 3 टच पॉअइंट हासिल किए एक अंक की लीड गुजरात के पास 

21:21 (IST)

विकास ने टू टच से हासिल किया एक अंक 

21:20 (IST)

राहुल की रेड, होल्ड किए गए लेकिन टर्न किया और दो अंक हासिल किए

गुजरात ने अपने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. गुजरात ने दबंग दिल्ली को अंकों की दौड़ में रोचक मोड़ पर पहुंचे मुकाबले में छह अंकों के अंतर से हरा दिया था. गुजरात के डिफेंस ने इस टीम की जीत की नींव रखी थी. गुजरात की तरफ से ईरान के फजल अत्राचली ने चार अंक लिए. कप्तान सुकेश हेगड़े, राजेश नरवाल और सचिन ने तीन-तीन अंक जुटाए थे.

इनके सामने होगी हरियाणा स्टीलर्स. हरियाणा अपना पहला मैच एक पॉइंट से हारी थी. टीम का डिफेंस बेहद मजबूत है. सुरेंद्र नाड़ा और मंजीत चिल्लर को टीम से जोड़कर लेफ्ट और राइट कार्नर को मजबूत किया है. इन दोनों की जोड़ी फिलहाल सबसे बेहतरीन डिफेंडर जोड़ी है. जो पहले भी साथ में मुंबई और बेंगलुरू के लिए खेल चुकी हैं. टीम ने कोच के तौर पर रणबीर सिंह खोखर को चुना है. 35 साल के अनुभव को वह टीम के साथ बाटेंगें और टीम को उनसे बहुत उम्मीदें हैं हरियाणा की टीम संतुलित है जिसमें युवा और अनुभव दोनों का सही मिश्रण हैं.


बंगाल वॉरियर्स  बनाम तेलुगु टाइटंस

बंगाल वॉरियर्स की 18 सदस्यीय टीम में इस बार कुछ नए युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं. बंगाल वॉरियर्स पहली बार सुरजीत की कप्तानी में कबड्डी लीग में उतरेगी. सुरजीत कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले, लीग के पहले सीजन से ही कोरियाई खिलाड़ी जांग कुन ली के हाथों में टीम की कमान थी. सुरजीत टीम का काम टीम के डिफेंस को मजबूत करने के साथ टीम को एक दमदार नेतृत्व देना होगा.

उसके सामने होगी घरेलु मैदान पर भी हार की हैट्रिक लगा चुकी तेलुगु टाइटंस से. इस टीम का डिफेंस अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है. राहुल चौधरी तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन टीम से उनको वह साथ नहीं मिल पा रहा जो जीत के लिए जरूरी है.