view all

प्रो कबड्डी लीग 2017, 26वें दिन के मुकाबले : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहला मैच (पुणे बनाम गुजरात) रात 8 बजे से और, दूसरा मैच (बंगाल बनाम यूपी) रात 9 बजे से शुरू होगा

FP Staff

गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स बनाम पुणेरी पलटन

गुजरात की टीम अब तक कमाल का प्रदर्शन करती आ रही है. अपने घरेलू मैदान पर अजय रही गुजरात की टीम ने इंटरजोन के मुकाबलें में टाई मैच खेला था. मैच भले ही टाई रहा था लेकिन सचिन ने बतौर रेडर इस मैच में खुद को साबित किया था. टीम का डिफेंस की कमान फजल के हाथों में है और उन्हें टीम का साथ मिल रहा है.


उनके सामने होगी सीजन में मजबूत टीम बनकर उभरी पुणेरी पलटन. दीपक निवास हूडा के अलावा टीम में राजेश मोंडल और मोनू गोयत भी रेड की कमान संभाले है. टीम को डिफेंस में धर्मराज चेरालाथन के अनुभव का फायदा मिल रहा है. गुजरात अंकतालिका के टॉप पर है और पुणेरी पलटन दूसरे स्थान पर. यह मैच बेहद रोमंचक होगा.

यूपी योद्धा बनाम बंगाल वॉरियर्स

यूपी योद्धा को पिछले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स से हार मिली थी. यह हार उसकी लगातार तीसरी हार थी. इस मैच में टीम का डिफेंस फ्लॉप रहा है. उनकी रेड में दम नहीं दिखा. नितिन तोमर ने टीम को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह अभी भी ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.

इनके सामने हैं बंगाल वॉरियर्स की टीम. यह टीम अपने जोन में पांचवें पायदान पर है. टीम में कुन ली मनिंदर सिंह रेड पॉइंट ला रहे हैं लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर पाई है. बंगाल ने अपना पिछला मैच गुजरात के साथ टाई खेला था. अब तक खेले गए पांच मैचों में टीम को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है.

मैच का समय

गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स बनाम पुणेरी पलटन - रात 8 बजे से शुरू

यूपी योद्धा बनाम बंगाल वॉरियर्स-  रात 9 बजे से शुरू 

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD2

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.