view all

प्रो कबड्डी 2017, इंटरजोन के मुकाबले : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहला मैच (दिल्ली बनाम चेन्नई) रात 8 बजे से और, दूसरा मैच (गुजरात बनाम बंगाल) रात 9 बजे से शुरू होगा

FP Staff

दबंग दिल्ली बनाम तमिल तलाइवाज

दबंग दिल्ली ने जिस जोश के साथ शुरुआत की थी वह उसे कायम नहीं रख पाई है. पहला मैच जीतने के बाद दिल्ली ने अपने सारे मैच हारे हैं. टीम के कप्तान मेराज शेख उनकी ताकत है लेकिन बावजूद इसके वह पिछले मैच शुरुआती सात खिलाडियों के साथ नहीं उतरे थे. टीम में डिफेंड की कमान बाजीराव और नीलेश शिंदे संभालते नजर आते है. उनके सामने होगी तमिल तलाइवाज.


तमिल तलाइवाज ने बुधवार को हरियाणा के साथ टाई खेला था. तमिल तलाइवाज की शुरुआत में लीड बनाने के बाद भी मैच टाई पर खत्म हो गया था. टीम की तरफ से प्रपंजन ने बहुत प्रभावी खेल दिखाया है.

गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स बनाम बंगाल वॉरियर्स

गुजरात अपने घरेलू मैदान पर कहर ढा रही है. अब तक खेले गए अपने सारे घरेलू मैचों में गुजरात को जीत मिली है. गुजरात की ताकत है कि हर मैच में एक नया खिलाड़ी उभर का आता है. पिछले मैच में सचिन ने सुपर 10 पूरा करके चौंका दिया था. उनसे पार पाना बंगाल के लिए आसान नहीं होगा.

बंगाल की किस्मत उसका ज्यादा साथ नहीं दे पा रही है. सुरजीत की कप्तानी में टीम ने दो मैच जीते हैं और दो मैच हारे हैं. टीम जोन बी में पांचवें स्थान पर है.

मैच का समय

दबंग दिल्ली बनाम तमिल तलाइवाज- रात 8 बजे से शुरू

गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स बनाम बंगाल वॉरियर्स- रात 9 बजे से शुरू 

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD2

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.

गुजरात के बारे में बात करें तो घरेलू मैदान पर टीम अब तक अजय रही है. अबोजर, फजल के हाथों में टीम के डिफेंस की कमान है. वहीं सुकेश हेगड़े, मनिंदर सिंह से रेड में अंक लाने की उम्मीद होगी.