view all

प्रो कबड्डी लीग 2017, आज के मुकाबले : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहला मैच (पुणे बनाम गुजरात) रात 8 बजे से और, दूसरा मैच (बंगाल बनाम चेन्नई ) रात 9 बजे से शुरू होगा

FP Staff

पुणेरी पलटन बनाम गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स

शुक्रवार को दो बेहतरीन टीमें आपस में टकराएंगी गुजरात और पुणे. दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साख का होगा. दोनों टीमें एक दूसरे को खुद से बेहतर साबित करने की कोशिश करेंगी. गुजरात जोन ए की टॉप टीम है. गुजरात ने 20 में से 13 मैच जीते हैं और उसके 77 अंक है. वहीं पुणे तीसरे स्थान पर है औऱ उसके 63 अंक है.


बंगाल वॉरिर्यस बनाम तमिल तलाइवाज

जोन बी की टॉप टीम बंगाल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. 20 मैचों में से 10 मैच जीतकर उसके 69 अंक है. वहीं इसी जोन में पांचवें स्थान पर बेंगलुरु बुल्स की टीम है जिसने 19 मैचों में से केवल पांच में ही जीत दर्ज की है. दोनों टीमें दो बार आमने सामने आ चुके है इसमें एख बार चेन्नई की तो एक बार बंगाल की जीत हुई है.

मैच का समय

पुणेरी पलटन बनाम गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स - रात 8 बजे से शुरू

पुणेरी पलटन बनाम गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स - रात 9 बजे से शुरू 

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD2

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.

Tags: Dabang Delhijaipur pink pantherslivelive preview