view all

Pro Kabaddi league 2017 Highlights: बेंगलुरु और मुंबई के हिस्से आई जीत

पहले मुकाबले में मुंबई 29-28 से जीती, और बेंगलुरु ने हैदराबाद को 31-21 से हराया

FP Staff
22:15 (IST)

टाइम खत्म, और 10 अंको से जीता बेंगलुरु बुल्स

22:14 (IST)

हैदराबाद का डिफेंस रहा पूरी तरह फ्लॉप 

22:12 (IST)

इस वक्त का स्कोर हैदराबाद 19, बेगलुरु 31

22:11 (IST)

अजय की बेंगलुरु के लिए की सुपर रेड, 3 टच पॉइंट हासिल किए

22:11 (IST)

ऑल आउट हुआ तेलुगु , दो अंक बेगलुरु को 

22:09 (IST)

राहुल ने पहली बार रोहित को आउट किया, लॉबी से बाहर होने के कारण दोनो आउट

22:07 (IST)

हैदराबाद ने लिया है टाइम आउट

22:07 (IST)

इस वक्त का स्कोर , हैदराबाद 17 अंक बेगलुरु के 24 अंक 

22:06 (IST)

डू और डाई रेड में रोहित आए और एक टच पॉइंट हासिल किया साथ ही अपना सुपर 10 पुरा किया

22:04 (IST)

बेंगलुरु को एक शानदार टेकल पूरे फोर्स से टेकल किया और नीलेश टेकल हुए, एक अंक बेगलुरु को

22:03 (IST)

डू और डाई रेड में आए हैं अजय, और टेकल हुए हैदराबाद को एक अंक 

21:58 (IST)

 विकास आए रेड के लिए और एक अंक हासिल किया बोनस में 

21:56 (IST)

रोहिल ने डाइव लगाकर राहुल के एंकल्स को होल्ड किया और राहुल एक बार फिर टेकल हुए

21:56 (IST)

रिव्यु लिया है तेलुगु टाइटंस ने डू और डाई रेड में , बेंगलुरु को बोनस का एक और अंक

21:53 (IST)

इस वक्त का स्कोर हैदराबाद 14 बेगलुरु 19

21:52 (IST)

डू और डाई रेड में राहुल आए, और सचिन को छूकर हासिल किया एक टच पॉइंट

21:50 (IST)

राकेश ने एक बार फिर टेकल किया अजय को, दो डिफेंस पॉइंट मिले हैं तेलुगु टाइटंस को दोनों राकेश ने दिलाए हैं

21:48 (IST)

राहुल ने रेड में हासिल किया एक रेज पॉइंट, अब तक राहुल ने हासिल किए दो ही अंक

21:41 (IST)

हाफ टाइम तक हैदराबाक के 10 अंक, बेगलुरु बुल्स के 15 अंक

21:41 (IST)

हाफ टाइम से पहले की आखिरी रेड, डू और डाई रेड में आए हैं रोहित और शानदार एस्केप करके एक टच पॉइंट हासिल किया

21:38 (IST)

नीलेश सालुंके रेड में आए और एक शिकार किया, टीम को दिलाया एक पॉइंट

21:36 (IST)

पहली ही रेड में गुरविंदर टेकल हुए, दोनों एंकल होल्ड करके हुए टेकल

21:35 (IST)

इस वक्त 7 अंक से पीछे हैं हैदराबाद 

21:33 (IST)

बेगलुरु के अजय कुमार ने राहुल और फरहाद को आउट किया , दो अंक बेंगलुरु को 

21:31 (IST)

हैदराबाद को एब तक एक भी टेकल पॉइंट नहीं मिला और सिर्फ 2 रेड पॉइंट

21:29 (IST)

ऑलआउट हुई तेलुगु टाइटंस, बेंगलुरु को दो अंक

21:28 (IST)

ऑलआउट होने से टीम को बचाया और एक बोनस भी हासिल किया विकास ने 

21:28 (IST)

डू और डाई रेड में एक की जगह दो टच पॉइंट हासिल किए रोहित ने

21:27 (IST)

इस वक्त का स्कोर हैदराबाद 2, बेगलुरु के 6 अंक

21:26 (IST)

राहुल चौधरी को दोनों एंकल को होल्ड करके टेकल किया गया. एक और अंक को बेगलुरु को

यू मुंबा बनाम हरियाणा स्टीलर्स 

यू मुंबा की टीम को टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से माना जाता है. पिछले मैच में जिस तरह यू मुंबा को पुणेरी पलटन ने हराया उससे टीम को एक झटका जरूर लगा होगा. अनूप कुमार अब किसी टीम को हल्के में लेने की गतली नहीं करेंगे. पिछले मैच में अनूप ने तो शानदार प्रदर्शन किया था ,लेकिन टीम के डिफेंस पूरी तरह फेल रहा था. अब उसके सामने हैं हरियाणा की टीम जो अपना पहला मैच खेल रही है.


सुरेंन्द्र नाडा को हरियाणा टीम का कप्तान और वजीर सिंह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टीम के कप्तान और कोच का कहना है कि इस बार 12 टीमें खेलेंगी और सभी मुकाबले सोनीपत में ही होंगे. हरियाणा स्टीलर्स की टीम इस बार बहुत अच्छा करेगी.

तेलुगु टाइटंस बनाम बेंगलुरु बुल्स

अपने घरेलु मैदान पर खेल रही हैदराबाद की टीम अब तक दो मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें एक में उसको हार और एक में जीत मिली है.

स्टार राइडर रोहित कुमार और डिफेंडर रविंदर पहल को प्रो कबड्डी लीग के 5वें सत्र के लिए बेंगलुरु बुल्स का क्रमश: कप्तान और उपकप्तान नियुक्त किया गया है. यह उसका पहला मुकाबला होगा. और वह हर हालत में एक अच्छी शुरुआत चाहेगी.