view all

Pro Kabaddi 2017 Highlights: पटना और दिल्ली के हाथ लगी जीत

पहले मैच में दिल्ली ने जयपुर को 30-26 से हराया , वहीं पटना ने हैदराबाद को 29-35 से हराया

FP Staff
22:11 (IST)

एक बार फिर आउट हुए राहुल, पटना के डिफेंस ने राहुल को दूसरे हॉफ में तीसरी बार किया टेकल

22:10 (IST)

और इसी के साथ 35-29 से जीती पटना

22:09 (IST)

नीलेश सालुंके ने हासिल किए दो टच पॉइंट , विशाल आउट राहुल मैदान पर

22:08 (IST)

एक बार फिर विशाल माने ने राहुल को टेकल किया, पटना को एक अंक , 7 अंक से आगे पटना

22:05 (IST)

पटना के 31 अंक , हैदराबाद के 26 

22:04 (IST)

परदीप ने ऑलआउट किया हैदराबाद को, चार अंक मिले पटना को 

22:02 (IST)

परदीप की सुपर रेड , एक साथ हासिल किए तीन अंक , साथ ही पूरा किया अपना सुपर 10 (10 रेड पॉइंट)

21:59 (IST)

राहुल चौधरी टेकल हुए, परदीप नरवाल वापस आए

21:58 (IST)

मोनू आउट हुए, विशाल ने एंकल होल्ड करके हासिल किया अपना दूसरा हाई फाइ

21:57 (IST)

डू और डाई रेड में नीलेश सालुंके को एक बोनस के साथ हैदराबाद को दिलाया एक टच पॉइंट,

21:56 (IST)

परदीप नरवाल आउट हुए, हैदपाबाद का शानदार डिफेंस 

21:53 (IST)

इस वक्त का स्कोर हैदराबाद 21, पटना 20

21:52 (IST)

7 रेड पॉइंट के साथ राहुल चौधरी टॉप पर फिलहाल

21:50 (IST)

डू और डाई रेड में सोनू ने बोनस के साथ पटना को एक और टच पॉइंट दिलाया

21:49 (IST)

रोहित राणा को पीछे से कोचिंग करने के लिए मिला ग्रीन कार्ड

21:48 (IST)

हैदराबाद 4 अंको से आगे, 21-17 का स्कोर

21:47 (IST)

पटना के जयदीप ने बोनस अंक हासिल किया लेकिन टेकल हुए 

21:45 (IST)

डू और डाई रेड में एक बार फिर आउट हुए राहुल , लेकिन विशाल माने को येलौ कार्ड मिलने की वजह से सुक्षित राहुल

21:45 (IST)

ऑलआउट हुई पटना पायरेट्स , हैदराबाद को दो अंक

21:43 (IST)

डू और डाई रेड में टेकल हुए विष्णु, राहुल अंदर आए

21:41 (IST)

ग्रीन कार्ड मिला राकेश को, पीछे से कोचिंग करने को लिए

21:37 (IST)

परदीप नरवाल को टेकल करके एक अंक हासिल किया एक अंक

21:37 (IST)

हॉफ टाइम से पहले आखिरी रेड में एक बार फिर सुपर टेकल हुए राहुल

21:35 (IST)

सुपर टेकल हुए राहुल चौधरी, पटना को मिले दो अंक

21:34 (IST)

दोनों टीमें 12-12 से बराबर 

21:34 (IST)

पटना ने सब्सिटिटयूट करके रोहित राणा अंदर आए

21:33 (IST)

डू और डाई रेड में जयदीप टेकल करते हुए आउट हुए , प्रवीन की थी रेड

21:32 (IST)

इस वक्त का स्कोर हैदराबाद 11 और पटना के 10 अंक

21:30 (IST)

राहुल चौधरी और परदीप नरवाल दोनों को 5 पॉइंट , एक बार भी नहीं हुए आउट

21:30 (IST)

राहुल चौधरी एक बार फ्र लौबिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए हासिल किए दो अंक

जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम दिल्ली दबंग

पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी की सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं. इस टीम ने पहला सीजन जीता था. हालांकि इसके बाद सीजन 2 और सीजन 3 में यह टीम खास प्रदर्शन नहीं कर सकी. दूसरे सीजन में जयपुर की टीम पांचवें स्थान पर रही थी. इसके बाद हुए सीजन 3 में टीम का प्रदर्शन और खराब रहा और वह छठे नंबर पर रही. इसके बाद टीम के प्रदर्शन में सुधार हुआ. चौथे सीजन में उनके प्रदर्शन में सुझार हुआ. टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया.


दिल्ली इस बार बदले हुए अंदाज में दिखेगी.दिल्ली की टीम इस बार नए चेहरो और युवा जोश के साथ प्रो कबड्डी सीजन 5 में उतरेगी. ईरान के मेराज शेख के हाथों में टीम की कमान होगी. टीम के पास राजेश हिमदीगिरी को तौर पर बेहतरीन कोच हैं. उन्होंने इस बार टीम को नई रणनीति के तहत तैयार किया है

पटना पायरेट्स बनाम तेलुगु टाइटंस

पटना की टीम पहले ही सीजन से शानदार प्रदर्शन करती नजर आई है. यह उन टीमों में से है जो शुरुआत से ही टॉप 5 में रही है. पहले सीजन में उसने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाइ में किया था. 14 मैचों में 7 मैच जीतकर वह तीसरे स्थान पर रही.  इसके बाद दूसरे सीजन में टीम के प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई और इस सीजन में टीम चौथे स्थान पर रही.

तेलुगु टाइटंस के लिए टीम के रेडर राहुल चौधरी उसकी सबसे बड़ी ताकत है. दो बार वह टीम को खिताब के पास तक ले जा चुके हैं लेकिन टीम के कमजोर डिफेंस की वजह से वह ऐसा करने में नाकाम रहे. टीम के साथ फिर से जुड़े नीलेश सालुनके ने अपने खेल से पहले प्रभावित किया है.