view all

जूनियर टूर्नामेंट में भारतीय चेस स्‍टार को हुआ था इस विदेशी खिलाड़ी से प्‍यार और अब लेगा फेरे...

दोनों खिलाड़ी तीन मार्च को हैदराबाद के एक होटल में एक- दूसरे के हो जाएंगे

FP Staff

भारत के शीर्ष चेस खिलाड़ियों में से एक आंध्र प्रदेश के पी हरिकृष्ण

ने एक फिर लाखों लोगों का दिल जीत लिया है,लेकिन इस बार अपने खेल से नहीं, बल्कि अपनी लव स्टोरी, जिसे वह तीन मार्च को पूरी करने वाले हैं और उनकी दुल्हन हैं सर्बिया की पूर्व चेस खिलाड़ी नडेजा.


दोनों खिलाड़ी हैदराबाद के एक होटल में एक दूसरे के हो जाएंगे. हरिकृष्ण और नदेजा एक दूसरे को तब से जानते हैं जब वे जूनियर स्तर पर टूर्नामेंट खेलते थे. टूर्नामेंट में मिलने से इनके बीच दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई और अब आखिर ये एक दूसरे के होने वाले हैं.

विश्वनाथन आनंद के नक्‍शेकदम पर चलते हुए हरिकृष्ण ने 12 सितंबर 2001 को सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने थे. उन्होंने 2001 में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, 2004 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप और 2011 में एशियन एकल चैंपियनशिप अपने नाम की थी. उनकी उपलब्धियों में एशियन गेम्स के दो मेडल भी शामिल हैं. उन्होंने 2006 एशियन गेम्स में मिक्स्ड टीम का गोल्ड और 2010 एशियन गेम्स में पुरुष टीम वर्ग का ब्रॉन्ज मेडल जीता