view all

पीबीएल-3 :  अवध वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में अहमदाबाद को 4-3 से हराया

पुरुष डबल्स मैच जीतकर अवध ने अपने घर मे जीत हासिल की

FP Staff

अवध वॉरियर्स ने मंगलवार को अपने घर बाबू बनारसी दास उप्र बैडमिंटन संघ स्टेडियम में प्रीमियर बैड़मिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन के रोमांचक मुकाबले में अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स को 4-3 से हरा दिया. मैच का फैसला दिन के आखिरी मुकाबले में निकला. अवध ने जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन अहमदाबाद ने दो लगातार मैच जीत स्कोर बराबर कर लिया था.

मिक्स्ड डबल्स में अवध की तरफ से कोर्ट पर उतरी क्रिस्टिना पेडरसन और तांग चुन मोन की जोड़ी ने अहमदाबाद की एलसी हिम और कैमिला जुल की जोड़ी को तीन गेम तक चले मुकाबले में 14-15, 15-12, 15-14 से मात देते हुए अपनी टीम का खाता खोला. यहां मेजबान टीम 1-0 से आगे हो गई थी. इसके बाद पुरुष सिंगल्स वर्ग में कोर्ट पर उतरे पारूपल्ली कश्यप ने अहमदाबाद के सौरभ वर्मा को बेहद रोचक और कड़े मुकाबले में 11-15, 15-13, 5-14 से मात दी.


कश्यप पहला गेम हार गए थे, लेकिन उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए आखिरी दो गेम जीत अपनी टीम को नकारात्मक अंकों में जाने से बचा लिया. कश्यप ने अपना मैच जीतते हुए अवध को 3-0 से आगे कर दिया. अवध का यह मैच ट्रंप मैच था, जिसे जीतते हुए कश्यप ने अपनी टीम को दो अंक दिलाए. पीबीएल में हर टीम का एक मैच ट्रंप मैच होता है जिसे अगर टीम जीतती है तो उसे दो अंक मिलते हैं और अगर हार जाती है तो एक नकारात्मक अंक मिलता है.

लेकिन एचएस प्रणॉय ने अवध के किदांबी श्रीकांत को 15-8, 15-11 से मात देते हुए अहमदाबाद का खाता खोला. प्रणॉय की इस टूर्नामेंट में यह लगातार 10वीं जीत थी. यहां से अहमदाबाद की वापसी की उम्मीदें जिंदा हो गई थीं. स्कोर हालांकि अभी भी अवध के पक्ष में 3-1 था. फिर ताई जु यिंग ने अहमदाबाद को बराबरी पर ला दिया. यिंग ने महिला सिंगल्स वर्ग के इस मैच में अवध की सायना नेहवाल को सीधे गेमों में आसानी से 15-5, 15-14 से मात दी.  यह अहमदाबाद का ट्रंप मैच था और इससे यिंग ने अपनी टीम को दो अंक दिलाए और स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया.

दिन का आखिरी मुकाबला पुरुष डबल्स वर्ग का था, जो निर्णायक हो गया था. अवध की तरफ से मोन और हेंड्रा सेतियावान और अहमदाबाद की तरफ से एलसीएच रेगिनाल्ड और किदांबी नंदगोपाल कोर्ट पर थे. सेतियावान और मोन की जोड़ी ने रेगिनाल्ड और नंदगोपाल की जोड़ी को सीधे गेमों में 15-14, 15-10 से मात देते हुए अवध को 4-3 से जीत दिलाई.