view all

PBL 2018-19: सिंधु की हार के बावजूद हैदराबाद ने जारी रखा अपना विजयी अभियान

पीवी सिंधु को महिला सिंग्लस के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, सिंधु को सुंग जि हन ने 15-13 14-15 15-7 से मात दी

FP Staff

प्रो बैडमिंटन लीग में मौदूजा चैंपियन हैदराबाद हंटर्स की टीम ने लीग में अपनी दूसरी जीत हासिल की. पहले मैच में डेब्यू कर रही टीम पुणे 7 एसेज पर क्लीन स्वीप के बाद हैदराबाद ने मंगलवार को चेन्नई स्मैशर्स को 5-0 से मात दी. हालांकि टीम की कप्तान पीवी सिंधु को महिला सिंग्लस के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. सिंधु को सुंग जि हन ने 15-13 14-15 15-7 से मात दी.

सबसे पहले हुए पुरुष डबल्स मुकाबले में हैदराबाद की किम सा रंग और बोदिन इसारा की जोड़ी ने चैन्नई के बी सुमित रेड्डी और चिन चुंग ओर की जोड़ी पर 13-15 15-12 15-10 से मात दी. पहले गेम में हर के बाद रंग और इसारा दूसरे गेम में भी 04-10 से पिछड़ रहे थे. इस जोड़ी के पास चेन्नई की जोड़ी के आर्कमक खेल का जबाव नही थी हालांकि थाईलैंड की इस जोड़ी का अनुभव काम आया और उन्होंने यह मैच अपने नाम किया. यह मैच हैदराबाद का ट्रंप मैच था और उन्हें दो अंक हासिल हुए. इसके बाद हुए पुरुष सिंग्लस मुकाबले में ली हयुन ने चोंग वेई फेंग पर 15-11 15-13 से शिकस्त दी.


हालांकि हैदराबाद की टीम को झटका तब लगा जब उनकी स्टार पीवी सिंधु को सुंग जि हन से हार का सामना करना पड़ा. स्कोर तब 3-1 हो चुका था. हालांकि इसके बाद पुरुष सिंग्लस के दूसरे मुकाबले में एम कालजोआ ने चेन्नई के पी कश्यप को 15-11,14-15,15-13 से मात दी. पहले गेम में आसान जीत के बाद पी कश्यप ने दूसरे गेम में 04-08 से वापसी करते हुए मैच को तीसरे गेम तक पहुंचा दिया. यह मैच चेन्नई का ट्रंप मैच था जिसमें जीत के साथ हैदराबाद को दो अंक मिल गए. हैदराबाद की जीत यहीं पक्की हो गई थी लेकिन मिक्स्ड डबल्स मैच में भी जीत ने उन्हें अंकतालिका पर टॉप पर पहुंचा दिया.