view all

पीबीएल 2017-18: शीर्ष वरीय जु युिंग को हराकर सिंधु ने चेन्नई स्मैशर्स को दिलाई जीत

रोमांचक मुकाबले में सिंधु ने यिंग को 15-11, 10-15, 15-12 से शिकस्त दी और इसके साथ ही चेन्नई स्मैशर्स ने मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर लिया

FP Staff

स्मैशर्स की पीवी सिंधु ने शनिवार को पीबीएल के मुकाबले में आखिरकार अपने असली रीप में वापस आ गई.  शनिवार को चेन्नई स्मैशर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइवान की ताइ जु यिंग को हरा दिया.

इस रोमांचक मुकाबले में भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने यिंग को 15-11, 10-15, 15-12 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही उन्होंने चेन्नई स्मैशर्स को 2-1 से जीत दिला दी. लगातार सात मैचों में जीत हासिल करते हुई सिंधु को अपने पिछले मैच में दिल्ली डैशर्स की सुंग जी हुआन के हाथों हार मिली थी जिससे उनका आठ मैचों से चला आ रहा विजय रथ रुक गया था.


सिंधु की जीत ने चेन्नई को अहम एक अंक दिलाया और वह 1-1 की बराबरी करने में सफल रहा. मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे दिन के पहले ही मुकाबले में हार मिली. पुरुष डबल्स में क्रिस एडकॉक और यांग ली की जोड़ी को अहमदाबाद के ली चुन हेइ रेगीनाल्ड और किदांबी नंदगोपाल की जोड़ी ने 15-13, 15-12 से हराया.

इसके बाद सिंधु ने यु जिंग को हराकर स्कोर की बराबरी की. इसके बाद पुरुष सिंगल्स में सौरभ वर्मा ने चेन्नई के ब्राइस लेवेरडेज को चेन्नई के ट्रंप मैच में 12-15,15-14 और 15-12 से हराकर अंक हासिल किया.

इसके बाद पुरुष सिंगल्स के मुकाबले में भारत के प्रणॉय को हार का सामना करना पड़ा. यह मैच अहमदाबाद का ट्रंप मैच था. मैच में आखिरी अंक के लिए दोनों के बीच 51 शॉट्स की रैली खेली गई और आखिरकार प्रणॉय मुकाबला हार गए.   इसके बाद आखिरी मुकाबले में सिंधु औऱ प्रणीत की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स का मैच जीतकर चेन्नई स्मैशर्स को 2-1 से जीत दिला दी.