view all

पीबीएल 2017: बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने दिल्ली डैशर्स को दी मात

बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने दिल्ली डैशर्स 2-5 से मात देकर मुकाबला जीता

Bhasha

विश्प रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स के प्रीमियर बैडमिंटन लीग के ट्रंप मुकाबले में दिल्ली डैशर्स के तियान होउवेई (चीन) को हराकर टीम की जीत पक्की की.

दिल्ली के सिरी फोर्ट खेल परिसर में खेले गए इस मुकाबले को एक्सेलसेन ने 15-11, 15-11 से जीतकर दो अंक हासिल किए. उनकी जीत के साथ ही टीम ने 4-2 की अजेय बढ़त बना ली. इससे पहले मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम की किम सा रंग (दक्षिण कोरिया) और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने दिल्ली के व्लादिमिर इवानोव (रूस) और अश्विनी पोन्नप्पा की जोड़ी को 10-15, 15-12, 11-15 से शिकस्त देकर पहले मैच में जीत दर्ज की.


पुरूष सिंगल्स के एक अन्य मुकाबले में बेंगलुरु के चोंग वेई फेंग (मलेशिया) ने उलटफेर करते हुए दिल्ली के विन्सेंट वोंग विंग की (हांग कांग) को हराया. विश्व रैंकिंग में 45वें स्थान पर काबिज चोंग ने 15वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को 10-15, 15-13, 15-8 से पराजित कर टीम की बढ़त को 2-0 किया.

इसके बाद महिला सिगल्स मुकाबले के अपने ट्रंप मैच को जीत कर दिल्ली ने 2-2 कर बराबरी की. विश्व रैंकिंग में छठे पायदान पर काबिज दिल्ली की सुंग जी ह्यून (कोरिया) ने बेंगलुरु की क्रिस्टी गिलमोर (स्कॉटलैंड) को 15-10, 8-15, 15-5 से शिकस्त दी.