view all

बैडमिंटन: कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में कश्यप

कोरिया के जियोन हियोक को हराकर बनाई सेमीफाइनल में जगह

FP Staff

भारत के स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप ने कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने  कोरियाई खिलाड़ी जियोन हियोक को कड़े मुकाबले में में 18-21, 21-8, 21-16  से हराया.

मैच की शुरुआत में कश्यप फॉर्म में दिखे. एक समय वह 11-8 से आगे थे लेकिन उसके बाद उन्होंने जियोक को वापसी का मौका दे दिया. कोरियन खिलाड़ी ने भी 19-14 की बढ़त बनाकर पहला गेम जीतने की तैयारी कर ली.


कश्यप ने वापसी की कोशिश की, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई.  उन्हे पहले सेट में 18-21 से हार का सामना करना पड़ा.

दूसरे गेम में कश्यप ने कमाल की वापसी करते हुए लगातार 6 अंक बनाए. दूसरे गेम में कश्यप पूरे आत्मविश्वास के साथ खेले और 21-8 से गेम अपने नाम किया.

तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों ही खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया. एक समय जियोक ने 9-3 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन कश्यप ने जज्बा दिखाते हुए स्कोर 11-11 पर बराबर किया.

उसके बाद तो कश्यप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार 5 अंक लेकर गेम और मैच अपने नाम किया.

सेमीफाइनल में पी. कश्यप का मुकाबला कोरिया के शीर्ष खिलाड़ी सोन वान से होगा.