view all

Paris Masters : जोकोविच ने रोमांचक मैच में फेडरर को हराया, पांचवें खिताब से एक कदम दूर

खिताबी मुकाबले में जोकोविक का सामना रूस के कारेन खाचानोव से होगा

FP Staff

सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एटीपी पेरिस मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. खिताबी मुकाबले में जोकोविक का सामना रूस के कारेन खाचानोव से होगा. जोकोविक ने सेमीफाइनल मैच में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को मात दी.

उन्होंने सेमीफाइनल में फेडरर को तीन घंटे तक चले मैच में 7-6, 5-7, 7-6 से पराजित किया. जोकोविक इस टूर्नामेंट में अपने पांचवें खिताब से एक कदम दूर हैं. इससे पहले 22 वर्षीय खाचनोव ने ऑस्ट्रिया के छठी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम को 6-4, 6-1 से हराकर पहली बार मास्टर्स फाइनल में प्रवेश किया.


जोकोविच ने फेडरर के खिलाफ अपना रिकॉर्ड अब 25-22 कर दिया है. उन्होंने 2015 से स्विस खिलाड़ी से कोई मैच नहीं गंवाया है. इस हार से फेडरर का 100वां खिताब जीतने का इंतजार भी बढ़ गया.

मैच के बाद जोकोविच ने कहा, हमारा मैच शानदार रहा. हमारे कई मैच अच्छे रहे हैं, लेकिन यह मैच अब तक का सबसे बेहतरीन मैच माना जाएगा. जब मेरा सामना फेडरर से होता है, तो निश्चित तौर पर मुझे जीत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होता है. इसीलिए, हम दोनों के बीच की प्रतिद्वंद्विता और मैच अच्छे होते हैं."

जोकोविच अगर खिताब जीतने में सफल रहते हैं तो राफेल नडाल के 33 मास्टर्स खिताब की बराबरी भी कर लेंगे.  एटीपी की सोमवार को जब नई विश्व रैंकिंग जारी होगी तो जोकोविच चोटों से जूझ रहे नडाल की जगह नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे.