view all

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: 5 पदकों के साथ भारत ने खत्म किया अभियान

आखिरी दिन भारत को नहीं मिला कोई पदक

FP Staff

भारत ने एक स्वर्ण सहित पांच पदक जीतकर विश्व पैरा एथलीट चैंपियनशिप में अपना अभियान खत्म किया.

भारत के 29 पैरा एथलीटों ने इसमें शिरकत की जिसमें पांच महिलाएं शामिल थीं. भारत एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित कुल पांच पदक जीते जिससे वह पदक तालिका में शीर्ष 30 से बाहर रहा.


सुंदर सिंह गुर्जर ने 60.36 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सोने का तमगा अपने नाम किया और विश्व चैंपियन बने.

डिस्कस-थ्रो में भारत की करमज्योति दलाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. महिलाओं की एफ55 वर्ग में दलाल ने आखिरी क्षणों में 19.02 मीटर थ्रो फेंककर ब्रॉन्ज अपने नाम किया. अमित कुमार सरोहा ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग के क्लब थ्रो एफ 51 स्पर्धा में रजत पदक अपनी झोली में डाला.

भारत की ओर से पुरुष लॉन्ग जंप की टी-42 स्पर्धा में शरद कुमार ने रजत और वरुण भाटी ने कांस्य पदक जीते.

यह भी पढ़े- जन्मदिन विशेष: ऐसा खिलाड़ी, जिसके बल्ले से संगीत सुनाई देता था

शरद ने 1.84 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता जबकि रियो पैरालंपिक के पदक विजेता भाटी ने 1.77 मीटर के प्रयास के साथ पोडियम पर जगह बनाई.

हालांकि रियो पैरालंपिक की एक अन्य पदकधारी दीपा मलिक महिलाओं की शाटपुट एफ-53 स्पर्धा में 4.20 मीटर के प्रयास से छठे स्थान पर रही.

अंतिम दिन जयंती बेहड़ा महिलाओं की 400 मीटर टी-47 वर्ग में छठे स्थान पर रहीं.