view all

वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप: पंकज आडवाणी ने जीता खिताब, 18वीं बार बने वर्ल्ड चैंपियन

कतर की राजधानी दोहा में चल रहे इवेंट में पंकज आडवाणी ने ईरान के आमिर सरखोश को फाइनल मात देकर खिताब जीता

FP Staff

पंकज आडवाणी फिर वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. अपने लिए उन्होंने खिताब नंबर 18 पर कब्जा किया है. बेस्ट ऑफ 15 फ्रेम्स के आईबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप पर उन्होंने कब्जा जमा लिया है. कतर की राजधानी दोहा में चल रहे इवेंट में पंकज आडवाणी ने ईरान के आमिर सरखोश को मात दी.

पहला फ्रेम आमिर ने जीता. दूसरे फ्रेम में भी वो मजबूत दिखाई दे रहे थे. ऐसा लग रहा था कि 2-0 की बढ़त हो जाएगी. लेकिन आसान सा शॉट चूककर उन्होंने आडवाणी को मौका दिया. इसका पूरा फायदा आडवाणी ने उठाया और स्कोर बराबर कर लिया.


यहां से आडवाणी ने पलटकर नहीं देखा. उन्होंने 5-2 की बढ़त बना ली. इसमें चौथे फ्रेम में हुई कांटे की टक्कर शामिल थी. छठे फ्रेम में ईरानी खिलाड़ी के 134 के ब्रेक ने भी आडवाणी को परेशान नहीं किया. वो अगला फ्रेम जीतकर 5-2 की बढ़त बनाने में कामयाब रहे.

दूसरे सेशन में भी पहले ही कदम से पंकज आडवाणी ने अपने लिए सब सही किया. 45 का ब्रेक उन्होंने बनाया. 41 के एक और ब्रेक के साथ आडवाणी ने स्कोर 6-2 कर लिया. हालांकि आमिर ने नौवें फ्रेम में अच्छी शुरुआत की. लेकिन एक बार फिर वो चूके. यहां से आडवाणी ने 77 का ब्रेक बनाते हुए खुद को विश्व खिताब के और करीब कर लिया. 10वें फ्रेम में भी आडवाणी ने 22 के ब्रेक से शुरुआत की. यहां आडवाणी ने आसान से शॉट को मिस किया. आमिर को मौका मिला और 30 के ब्रेक से उन्होंने आठ अंक की मामूली बढ़त हासिल की. आमिर गलती करते रहे और आडवाणी शांत रहकर छोटे-छोटे ब्रेक बनाते रहे.

आखिर उन्होंने खिताब जीता. इस तरह वो 18वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बने. स्नूकर के मेन फॉरमेट में ये तीसरा विश्व खिताब है. पहला विश्व खिताब 2003 में आया था, जो इवेंट चीन में खेला गया था. दूसरा खिताब 2016 में ईजिप्ट में खेली गई चैंपियनशिप में आया.

स्कोर – 19-71, 79-53, 98-23, 69-62, 60-5, 0-134, 75-7, 103-4, 77-13, 67-47.