view all

पैनासोनिक ओपन गोल्फ : रंधावा और मुकेश टॉप पर

रंधावा और मुकेश ने निकाला पांच अंडर 67 का स्कोर, चिराग का भी अच्छा प्रदर्शन

FP Staff

नई दिल्ली. फॉर्म में चल रहे ज्योति रंधावा ने तीन बर्डी के साथ पहले दिन का अंत पांच अंडर 67 के साथ किया. पैनासोनिक ओपन गोल्फ में उन्होंने 51 साल के मुकेश कुमार के साथ बढ़त बना ली. इस जोड़ी के पास चार लाख अमेरिकी डॉलर वाली एशियन टुअर इवेंट के पहले राउंड में तीन शॉट की बढ़त बना ली है.

कोहरे की वजह से मुकाबला सुबह चार घंटे देर से शुरू हुआ और शाम को कम रोशनी के कारण इसे रोक देना पड़ा. थाइलैंड के सुतिजेत कूरातनपिसन दो अंडर 70 के साथ तीसरे स्थान पर रहे. पिछले चैंपियन भारत के चिराग कुमार ने एक अंडर 71 का कार्ड जमा किया.


रंधावा हालिया समय में अच्छे फॉर्म में रहे हैं. पिछले महीने टॉप पांच में रहने वाले 44 साल के रंधावा ने कहा, ‘दिल्ली गोल्फ क्लब मेरे पसंदीदा गोल्फ कोर्स में है. इस जगह से मेरी अच्छी यादें जुड़ी हैं. यहां आकर अच्छा अनुभव कर रहा हूं. मेरे लिए पहला राउंड अच्छा रहा.’

रंधावा ने 16वें होल से लगातार तीन बर्डी लगाईं, ‘16वें होल में 30 फुट का पट लगाया. 17वें में ग्रीन साइड से और आखिरी में दो फुट के पट से बर्डी जमाई.’

करियर में 120 से ज्यादा प्रोफेशनल खिताब जीतने वाले मुकेश कुमार ने अच्छी शुरुआत की और सात बर्डी और दो बोगी के साथ पांच अंडर का स्कोर निकाला. चिराग कुमार के अलावा मानव जैनी, एस चिक्करंगप्पा, संजीव कुमार, एम. धर्मा, शंकर दास और गौरव प्रताप सिंह ने एक अंडर 71 का स्कोर निकाला.