view all

करियर बचाने के लिए ओलिंपिक एथलीट जेम्स ने मांगी जनता से मदद

जेम्स को सर्जरी के लिए 25,000 डॉलर की जरूरत है. कुछ घंटों बाद ही करीब 10 प्रतिशत फंड जमा हो गया

FP Staff

लंदन 2012 और रियो 2016 ओलिंपिक खेलों में हिस्सा ले चुके ब्रिटेन के एथलीट जेम्स डासालोउ चोटिल होने के कारण इस साल हुए राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे. क्योंकि उनके पैर में चोट आई थी. जेम्स को सर्जरी की जरूरत है, लेकिन उनके पास इसके लिए पर्याप्त धन नहीं है.

अब जेम्स डासालोउ ने अपना करियर बचाने के लिए जनता से गुहार लगाई है. बीबीसी में छपी खबर के अनुसार, ओलिंपिक एथलीट जेम्स को सर्जरी के लिए 25,000 डॉलर की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने जनता से मदद मांगी है.


अपने एक बयान में जेम्स ने कहा, 'सर्जरी मेरे करियर में सबसे बड़ी चुनौती है, जिसका मैं सामना कर रहा हूं. प्रशिक्षण के दौरान मुझे पैर में दर्द हुआ था और सर्जन का कहना है कि मुझे इसके लिए सर्जरी की जरूरत है. मैं टोक्यो 2020 ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लेना चाहता हूं. मेरे पास किसी प्रकार की मेडिकल सुविधा नहीं है और ऐसे में इस सर्जरी का खर्चा मुझे खुद उठाना है.'

ऐसे में जेम्स ने क्राउड फंडिंग अभियान शुरू किया है और इसे जारी करने के कुछ घंटों बाद ही करीब 10 प्रतिशत फंड जमा भी कर लिया. ऐसे में उन्होंने अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा भी किया.