view all

2 अप्रैल को साक्षी मलिक की शादी, पीएम मोदी को न्योता

रविवार को पहलवान सत्यव्रत से रचाएंगी शादी, रियो में जीता था कांस्य पदक

FP Staff

भारत की महिला पहलवान साक्षी मलिक रविवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगी. उनका हमसफर भी पेशे से पहलवान ही है. वह 2 अप्रैल को अपने ही पेशे के सत्यव्रत कादियान से शादी रचाएंगी.

साक्षी मलिक की शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियों के आने की उम्मीद की जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ विराट कोहली और राजनीति जगत की कई हस्तियों को बुलावा दिया गया है.


साक्षी मलिक ने मेहंदी लगती हुई तस्वीरें सोशल साइट पर साझा की हैं.

कुछ दिन पहले साक्षी मलिक के मंगेतर सत्यव्रत ने फेसबुक पर शादी की तारीख साझा की थी.

राजनीति, खेल औऱ बॉलीवुड की दुनिया की कई हस्तियों इस शादी में शामिल होंगी. शादी समारोह का आयोजन शाम 5 बजे के बाद होगा. सभी मेहमान रेड कारपेट पर चलते हुए कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे,

मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के लिए 45 से 50 बाउंसर लगाए जाएंगे, जो हर एक शख्स पर नजर रखेंगे. शुक्रवार को सेक्टर चार स्थित साक्षी मलिक के घर में बान की रस्म अदा की गई.

शादी हरियाणा में रोहतक के पास बोहर गांव में होगी. साक्षी मलिक ने रियो ओलिंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था.