view all

रेसलिंग स्टेडियम में मारपीट का मामला: सुशील कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

धारा 323 और 342 के तहत सुशील और उनके समर्थकों के खिलाफ रेसलर प्रवीण राणा के भाई ने दर्ज कराया मामला

FP Staff

शुक्रवार को दिल्ली के केडी सिंह जाधव स्टेडियम में कॉमनवेल्थ खेलों के लिए रेसलिंग के ट्रायल के बाद हुई मारपीट के मामले में ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह रिपोर्ट रेसलर प्रवीण राणा के भाई नवीन राणा ने दर्ज कराई है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दिल्ली के आईपी स्टेट थाने में दर्ज हुई शिकायत में सुशील और उनके चार-पांच समर्थकों के खिलाफ धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रवीण के भाई नवीन का आरोप है कि सुशील के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की है. साथ आरोप यह भी है कि सुशील के समर्थकों ने धमकी दी है कि प्रवीण को प्रो रेसलिंग लीग में सुशील के खिलाफ मैट पर उतरने नहीं दिया जाएगा.


यह मामला शुक्रवार को उस वक्त का है जब ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने के ट्रायल के दौरान सुशील ने प्रवीण को 74 किलोग्राम की कैटेगरी में मात देकर अपना नाम पक्का किया. इसके बाद ही स्टेडियम में मारपीट शुरू हो गई. सुशील ने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य और 2012 के लंदन ओलिंपिक में रजत पदक जीता है.

सुशील ने इस वाकिए के बाद इस घटना की आलोचना की थी.