view all

#MeToo अभियान के समर्थन में उतरीं ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु

मैं इस बात का सम्मान करती हूं कि महिलाएं आगे आकर अपनी राय जाहिर कर रही हैं- सिंधु

FP Staff

देश भर में चल रहे यौन उत्पीड़न के खेल metoo अभियन का स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने समर्थन किया है.

ओलिंपिक खेलों के वीमंस सिंग्ल्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने देश भर में महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे #metoo अभियान के बारे में कहा, ‘मैं उन लोगों की सराहना करती हूं, जो सामने आकर इस बारे में अपनी बात रख रही हैं. मैं इस चीज का सम्मान करती हूं कि वे आगे आकर अपनी राय जाहिर कर रही हैं.’


सिंधु से पूछा गया कि क्या खेल के क्षेत्र में इस तरह की चीजें होती हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे अन्य लोगों के बारे में नहीं पता. लेकिन जहां तक मेरा सवाल है, मैं जबसे इस क्षेत्र में हूं, मुझे कभी इस तरह की दिक्कत नहीं हुई.’

हाल ही में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा 2008 में एक फिल्म के सेट पर अभिनेता नाना पाटेकर द्वारा बदसलूकी का आरोप लगाया जाने के बाद भारत में #metoo अभियान ने जोर पकड़ लिया है।

इस अभियान के तहत मंगलवार को भी कई महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न या यौन दुर्व्यवहार के अनुभव साझा किए, जिसके लपेटे में केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर और फिल्म अभिनेता आलोक नाथ सहित मीडिया और मनोरंजन जगत के कई नामी-गिरामी चेहरे आए हैं.

(इनपुट-भाषा)