view all

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट का खुलासा, 'ट्रीटमेंट' के नाम पर हुआ यौन उत्पीड़न

मैरोनी ने कहा कि उनका 13 साल की उम्र से यौन शोषण किया जाने लगा

FP Staff

सोशल मीडिया पर आजकल 'मी टू' नामक कैंपेन चल रहा है. इसमें दुनिया भर की महिलाएं अपने साथ यौन उत्पीड़न की घटनाओं का खुलासा कर रही हैं. इसी के तहत ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मेकएला मैरोनी ने भी अपने इस दर्द को सोशल मीडिया में शेयर किया है.

मैरोनी ने लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. मैरोनी ने कहा कि उनका 13 साल की उम्र से यौन शोषण किया जाने लगा.


मी टू कैंपेन के जरिए उन्होंने कहा कि उनका उत्पीड़न अमेरिकी वूमैन जिम्नास्टिक टीम के डॉक्टर लैरी नस्सार ने ‌किया. नस्सार उनसे कहते थे कि वे जरूरी 'ट्रीटमेंट' कर रहे हैं. मैरोनी ने कहा कि उन्होंने 7 साल इस दर्द को झेला. नस्सार पिछले 30 सालों से कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुके हैं.

मैरोनी ने पिछले साल स्वास्‍थ्य वजह से खेलकूद छोड़ दिया था उन्होंने कहा कि नस्सार जब भी मुझसे मिलते तो 'ट्रीटमेंट' करने लगते थे. लंदन ओलिंपिक के दौरान भी उन्होंने ऐसा किया.

डॉ. नस्सार आरोपों को खारिज करते हैं. लेकिन उनके ऊपर अन्य महिलाओं ने भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. उनके ऊपर चाइल्ड प्रॉनोग्राफी को लेकर मामला चल रहा है.

डॉक्टर नस्सार 30 सालों तक इस जिम्नास्ट टीम के साथ थे. यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद अमेरिकी जिम्नास्ट टीम के प्रेसिडेंट स्टीव पैनी को इस्तीफा देना पड़ा था