view all

जिमनास्ट दीपा कर्माकर को मिलेगी डी लिट की डिग्री

2016 के रियो ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहकर दीपा ने रचा था इतिहास

FP Staff

रियो ओलिंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने वाली भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) द्वारा अगले महीने डी. लिट यानी डॉक्टर ऑफ लेटर्स की डिग्री से सम्मानित किया जाएगा. संस्थान के डीन अजय दास ने बताया, ‘अगरतला में स्थित एनआईटी संस्थान ने हाल ही में स्टार जिमनास्ट दीपा को डॉक्टर ऑफ लेटर्स की डिग्री से सम्मानित करने का फैसला किया है. 11 नवम्बर को उन्हें संस्थान के 10वें समारोह में सम्मानित किया जाएगा. दास ने कहा कि एनआईटी ने इस बारे में दीपा को भी सूचित कर दिया है, जो अभी दिल्ली में हैं.’

त्रिपुरा की रहने वाली 24 वर्षीय जिमनास्ट ने ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर पहली महिला जिमनास्ट होने का इतिहास रचा था. वह रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने से कुछ ही दूर रह गई थीं.


डिग्री मिलने की बात से खुश दीपा के पिता दुलाल करमाकर ने कहा, मेरी बेटी अभी 18वें एशियाई खेलों की तैयारी कर रही है, जो इंडोनेशिया में होंगे. इसके साथ ही वह आस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की भी तैयारी कर रही है.’

ओलिंपिक में पहली बार ऐसा हुआ था कि कोई भारतीय जिमनास्टिक के फाइनल में पहुंचा था. दीपा भारत की ओर से ओलिंपिक में जाने वाली पहली महिला जिमनास्ट हैं.