view all

चोट ने नडाल को पीछे धकेला, दो साल बाद जोकोविच के सिर सजेगा नंबर एक का ताज

राफेल नडाल ने चोट के चलते पेरिस मास्टर्स से नाम वापिस ले लिया है

FP Staff

दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी स्‍पेन के राफेल नडाल ने चोट के चलते पेरिस मास्टर्स से नाम वापिस ले लिया है, इसका मतलब सर्बियाई  खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का नंबर एक खिलाड़ी बनना तय हो गया है. आने वाले सोमवार को जब टेनिस रैंकिंग आएगी तो जोकोविच एक बार बार दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी बन जाएंगे. करीब काफी समय में अपनी लय चुकने के बाद इसी साल विबंलडन और यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर वापसी करने वाले जोकोविच दो साल में पहले रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचेंगे. नंवबर 2016 में ब्रिटेन के एंडी मरे ने उनसे यह स्‍थान ले लिया था.


वहीं 2015 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा ले रहे रोजर फेडरर ने बिना खेले राउंड 16 में जगह बना ली है, क्‍योंकि उनके विपक्षी खिलाड़ी मिलोस राओनिक कोहली की चोट के चलते बाहर हो गए हैं. 14 बार के ग्रैंड स्‍लैम चैंपियन विबंलडन में कोर्ट पर उतरने से पहले 21वें पायदान पर थे, लेकिन अब वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बनने जा रहे हैं.  यूएस ओपन के सेमीफाइनल से घुटने की चोट के चलते हटने के बाद   32 साल के नडाल घुटने की चोट से लगभगर दो माह वापसी कर रहे थे.  हालांकि नडाल ने इसी माह लंदन में होने वाले सीजन के आखिरी एटीपी फाइनल्‍स  में खेलने के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है