view all

जोकोविच ने चोट के कारण लिया टेनिस से ब्रेक, नहीं खेलेंगे यूएस ओपन

जोकोविच कोहनी की चोट के कारण 2017 सीजन में और कोई मैच नहीं खेलेंगे

FP Staff

पूर्व विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा है कि वह चोट के कारण 2017 सीजन में और कोई मैच नहीं खेलेंगे. इसका मतलब है कि वह यूएस ओपन में भी हिस्सा नहीं लेंगे. जोकोविच ने कोहनी की चोट के कारण यह फैसला लिया है.

जोकोविच पिछले 12-13 महीनों से कोहनी में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि पिछले 2-3 महीने से यह समस्या और बढ़ गई है. ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई डॉक्टरों से सलाह ली है और सभी ने उन्हें आराम की सलाह दी है.


जोकोविच विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में खराब फिटनेस के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गए थे.

पूर्व नंबर एक जोकोविच के लिए पिछले 18 महीने काफी मुश्किल रहे हैं और उन्हें इस दौरान अपनी शीर्ष रैंकिंग भी गंवानी पड़ी है. वह इस साल तीन ग्रैंड स्लेमों में एक भी जीतने में सफल नहीं रहे. उन्होंने कहा कि लगातार खराब फिटनेस के बाद यह जरूरी हो गया है कि वह कुछ समय के लिए खेल से ब्रेक लेकर इस दिशा में काम करें.

12 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन जोकोविच ने 2011 और 2015 में यूएस ओपन जीता था. यूएस ओपन 28 अगस्त से शुरू होगा.