view all

US OPEN 2018: जोकोविच ने जीता अपना 14वां ग्रैंड स्लैम, पीट सैम्प्रस की बराबरी की

इस जीत के साथ ही नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के पूर्व महान खिलाड़ी पीट सैमप्रास की बराबरी कर ली है

FP Staff

इस साल का विंबलडन खिताब जीतने के बाद सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन का खिताब भी अपने नाम कर लिया. पुरुष सिंगल्स फाइनल में जोकोविच ने हुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-3, 7-6 (7-4), 6-3 से हराया. इसके साथ ही वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

जोकोविच ने जापान के केइ निशिकोरी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि सेमीफाइनल में राफेल नडाल के रिटायर होने के चलते डेल पोत्रो ने फाइनल में जगह पक्की की थी.


मुकाबले के पहले सेट से ही जोकोविच का दबदबा दिखाई दिया और उन्होंने 6-3 से पहला सेट अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में निशिकोरी ने आखिरी पलों में मुकाबला रोमांचक कर दिया और टाई ब्रेक तक पहुंचाया. डेल पोट्रो ने अच्छा संघर्ष जरूर किया लेकिन ये सेट भी जोकोविच ने 7-6 (7-4) से अपने नाम कर लिया और मैच में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली.

तीसरे सेट की शुरुआत में तो जोकोविच हावी दिखे औऱ लगा की यह सेट जीतकर वह मुकाबला अपने नाम कर लेंगे लेकिन निशिकोरी ने 3-3 से स्कोर बराबर जीत ने उनका इंतजार लंबा कर दिया. हलांकि जोकोविच ने 6-3 से सेट के साथ मुकाबला जीत लिया.

नोवाक की जीत एक और वजह से उनके लिए अहम है. इस जीत के साथ ही नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के पूर्व महान खिलाड़ी पीट सैम्प्रस की बराबरी कर ली है जिन्होंने 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर इतिहास रचा था. अब रोजर फेडरर (20 खिताब) और राफेल नडाल (17) के बाद 14 खिताब के साथ सैमप्रास के साथ जोकोविच भी पहुंच गए हैं.