view all

ब्रिज के पदक विजेताओं को मिलना है पीएम से, आईओए से अब तब नहीं मिला ब्लेजर

स्वर्ण जीतने वाले प्रणब बर्धन और शिवनाथ सरकार सहित ब्रिज के पदक विजेताओं को नई दिल्ली में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित समारोह में हिस्सा लेना है

FP Staff

एशियन गेम्स में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतने वाले भारत के ब्रिज दल को भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओ) की उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है. स्वर्ण जीतने वाले प्रणब बर्धन और शिवनाथ सरकार सहित ब्रिज के पदक विजेताओं को नई दिल्ली में बुधवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित समारोह में हिस्सा लेना है. लेकिन आईओ ने उन्हें आधिकारिक ब्लेजर नहीं दिए हैं.

भारतीय ब्रिज टीम के कप्तान और कोच देबाशीष रे ने कहा कि टीम के पदक विजेता सदस्य अपने पुराने ब्लेजर पर आईओए का लोगो लगाने की सोच रहे हैं जिससे बुधवार को तस्वीर लेने के लिए होने वाले आधिकारिक कार्यक्रम में वे शामिल हो सकें.प्रणब बर्धन और शिबनाथ सरकार ने ब्रिज में पुरुष डबल्स में स्वर्ण पदक जीता था. इस खेल को पहली बार एशियन गेम्स खेलों में शामिल किया गया था.


उन्होंने कलकत्ता खेल पत्रकार क्लब में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘शुरुआत में हमें कहा गया था कि हमें कोई किट नहीं मिलेगी, लेकिन खेल मंत्रालय की दखल के बाद हमें जर्सी दी गई, लेकिन अभी तक टीम ब्लेजर नहीं मिला हैं. आधिकारिक स्वागत समारोह होने वाला हैं इसलिए हमने सोचा कि खुद ही लोगो लगा लें.’