view all

सानिया बोलीं, मैंने नहीं की टैक्स की धोखाधड़ी

प्रोत्साहन राशि के तौर पर मिले थे एक करोड़ रुपये-सनिया

FP Staff

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सेवा कर का कथित तौर पर भुगतान नहीं करने के मामले में किसी भी तरह की धोखाधड़ी से इनकार किया है. अपना पक्ष रखने के लिए सानिया को 16 फरवरी को तलब किया गया था.

6 फरवरी को जारी किए गए समन को लेकर गुरुवार को सानिया का चार्टर्ड एकाउंटेंट उनकी ओर से अधिकारियों के समक्ष पेश हुआ था.


सानिया का कहना है की तेलंगाना सरकार ने जो उन्हें एक करोड़ रुपये दिए थे, वह उनकी ट्रेनिंग के लिए प्रोत्साहन राशि है. यह राशि राज्य का ब्रांड दूत बनने के लिए नहीं थी.

महिला डबल्स में सानिया मिर्जा नंबर वन खिलाड़ी रह चुकी है. 30 साल की उम्र में वो अब तक 5 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी है. सानिया ने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ डबल्स वर्ग में कई खिताब जीते है.

इतना ही नहीं सानिया को प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड के अलावा पद्मश्री और पद्मविभूषण से भी नवाजा जा चुका है.