view all

वर्ल्ड चैंपियनशिप की टीम में नहीं होगा कोई बदलाव-भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन

लंदन में चार अगस्त से शुरू होगी वर्ल्ड चैंपियनशिप

FP Staff

भारतीय एथलेटिक्स संघ ने साफ कर दिया है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुनी गई टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. हाल ही में भुवनेश्वर में हुई एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले तीन एथलीट्स को लंदन में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए नहीं चुना गया है जबकि इससे पहले एशियन गोल्ड मेडलिस्ट का चुना जाना तय होता था.

फेडरेशन के अध्यक्ष आदिल सुमारीवाला का कहना है कि इन तीन एथलीट्स ने बेशक एशियन चैंम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया हो लेकिन इनका प्रदर्शन वर्ल्ड चैंपियनशिप की एंट्री के स्टैंडर्ड से भी नीचे है. और यह जूनियर नेशनल रिकॉर्ड से भी खराब है लिहाजा हम इन्हें टीम में शामिल नहीं कर सकते.


आपको बता दें कि हाल ही में एशियन चैंपियनशिप में एथलीट सुधा सिंह ने महिलाओं के 3000 मीटर स्टीपल चेज इवेंट में, अज़ॉय कुमार सरोज ने पुरुषों की 1500 मीटर रेस में और पी यू चित्रा ने महिलाओं की 1500 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीते थे. लेकिन इसके बावजूद फेडरेशन ने उन्हें चार से 13 अगस्त तक होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में जाने वाले 24 सदस्यीय भारतीय दल में शामिल नहीं किया गया है.

वहीं खबर है कि पी यू चित्रा  ने इस मसले पर केरल हाइकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा दिया है.