view all

Ningbo Challenger : फैबियानो से फाइनल में हारे प्रजनेश, उपविजेता बन करना पड़ा संतोष

28 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी चैलेंजर सर्किट के सत्र में दूसरे फाइनल में खेल रहे थे

FP Staff

भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को इस सत्र में अपने दूसरे खिताब का इंतजार करना होगा. प्रजनेश गुणेश्वरन ने चीन के निंग्बो चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में थॉमस फैबियानो के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास किया, लेकिन वह हारकर उप विजेता रहे.

प्रजनेश को तीन घंटे तक चले मैच में इटली के फैबियानो से 6-7 6-4 3-6 से हार का मुंह देखना पड़ा जो रैंकिंग में 131 स्थान पर बने हुए हैं. भारतीय टेनिस खिलाड़ी पिछले साल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 70वीं रैंकिंग पर पहुंचे थे.


28 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी चैलेंजर सर्किट के सत्र में दूसरे फाइनल में खेल रहे थे. उन्होंने इस साल अप्रैल में कुनमिंग चैलेंजर खिताब जीता था. उन्हें यहां से 65 रैंकिंग अंक हासिल हुए और 12,720 डॉलर की पुरस्कार राशि मिली.

प्रजनेश गुणेश्वरन ने एशियन गेम्स 2018 में मेंस सिंगल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. हालांकि उनसे गोल्ड या सिल्वर की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन ने सेमीफाइनल मुकाबले में प्रजनेश को 6-2, 6-2 से हरा दिया. इसी के साथ भारत को मेंस सिंगल में ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा था.