view all

विश्व चैम्पियन रोसबर्ग का एफ-1 से संन्यास

वर्ल्ड चैंपियन बनने के 5 दिन बाद निको रोजबर्ग का एफ 1 से संन्यास

FP Staff

फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन निको रोजबर्ग ने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा करके सभी को चौंका दिया. रोजबर्ग ने कहा, 'वर्ल्ड चैंपियन बनना मेरा सपना था. अब जब मैंने अपना सपना पूरा कर लिया हैं तो मेरे पास अब कुछ हासिल करने को नहीं है. अब मैं अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं.'

अबू धाबी में हुई सीजन की आखिरी रेस में उन्होने दूसरा स्थान हासिल करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. इसी के साथ उन्होंने अपने पिता की बराबरी भी की. रोजबर्ग के पिता किकी 1982 में विश्व विजेता बने थे.


31 साल के इस खिलाड़ी ने बताया कि ‘सुजुका’ में जीतने के बाद ही मैं संन्यास के बारे में सोचने लगा था. इसके बाद मैंने सोच लिया था कि जैसे ही मैं वर्ल्ड चैंपियन बनूंगा फॉर्मूला 1 से रिटायर हो जाऊंगा.

उन्होंने इस बारे में सबसे पहले अपनी पत्नी और मैनेजर को बताया. उसके बाद अपनी टीम को जानकारी देकर फॉर्मूला 1 को अलविदा कह दिया.