view all

भारत-न्यूजीलैंड महिला हॉकी सीरीज: आखिरी मैच भी हारी भारतीय टीम, 0-5 से क्लीन स्वीप

न्यूजीलैंड ने भारत को पांचवे मैच में 6-2 से हराया

IANS

भारत की महिला हॉकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 0-5 से हार गई. भारतीय  बिना कोई मैच जीते स्वदेश लौटेगी. भारतीय टीम को खेले गए अंतिम मैच में 2-6 से हार मिली भारत ने इस मैच में आक्रामक तेवर अपनाकर अच्छी शुरूआत की थी लेकिन न्यूजीलैंड की रक्षापंक्ति के दमदार प्रदर्शन के सामने उसकी एक नहीं चली.

इस तरह भारत ने यह सीरीज 0-5 से गंवा दी. भारत के लिए इस मैच में दो गोल हुए और दोनों ही गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुए. मैदानी गोलों के मामले में भारत फिसड्डी रहा. भारत के लिए इस मैच में दीप ग्रेस इक्का ने 22वें और रानी ने 33वें मिनट में गोल किए.


चौथे मैच में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था.भारतीय हॉकी टीम को दूसरे हाफ में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद मेजबान न्यूजीलैंड से पांच मैचों की हॉकी सीरीज के चौथे मैच में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

भुनाकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. इससे भारतीय टीम दबाव में आ गई. इसके बाद न्यूजीलैंड हावी हो गई.

इस सीरीज में भारत को 1-4, 2-3, 0-3, 2-8 और 2-6 से हार मिली.  इस तरह भारत ने इस सीरीज में 24 गोल खाए जबकि वह मेजबान टीम के खिलाफ सात गोल कर सकी.