view all

महिला हॉकी : न्यूजीलैंड से पहले मैच में हारा भारत

न्यूजीलैंड ने भारत को 4-1 से हराया, अनुपा बारला ने किया एकमात्र गोल

FP Staff

भारतीय महिला हॉकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. रोजा बिर्च पार्क में रविवार को खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 4-1 से मात दी.

न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा. 13वें मिनट में जोर्डन ग्रांट की ओर से किए गए फील्ड गोल के दम पर टीम ने 1-0 बढ़त बनाई.


इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भी न्यूजीलैंड ने ही बढ़त हासिल की, जब 23वें मिनट में ओलिविया मैरी ने दूसरा गोल दागा.

भारतीय खिलाड़ी अनुपा बारला ने 31वें मिनट में फील्ड गोल दागकर स्कोर 1-2 किया. हालांकि, मेहमान टीम की ओर से दागा गया यह एकमात्र गोल था. तीसरे ही क्वार्टर में न्यूजीलैंड की रशेल मैकॉन ने तीसरा गोल दागा।.

भारतीय टीम के डिफेंस के कमजोर होने का फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड ने डायना रिची की ओर से 55वें मिनट में दागे गए चौथे गोल के दम पर भारत को 4-1 से हराया.

इस मैच के दौरान भारतीय टीम ने गोल दागने की हर कोशिश की, लेकिन न्यूजीलैंड के मजबूत डिफेंस के आगे उसकी हर कोशिश नाकाम हो गई.

इस पांच मैचों की श्रृंखला में दूसरा टेस्ट मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच 16 मई को खेला जाएगा