view all

डेविस कप के नए नियमों से भारत को फायदा होगा: जीशान अली

नए नियमों में तीन दिन तक चलने वाले पांच सेट के प्रारूप के मुकाबले को अब दो दिन का किया जाएगा जिसमें मैच तीन सेट के प्रारूप में खेले जाएंगे

Bhasha

डेविस कप के लिए भारतीय टेनिस टीम के कोच जीशान अली ने कहा कि इस टूर्नामेंट के नियमों में बदलाव से हमें फायदा होगा. डेविस कप के नए नियमों में तीन दिन तक चलने वाले पांच सेट के प्रारूप के मुकाबले को अब दो दिन का किया जाएगा जिसमें मैच तीन सेट के प्रारूप में खेले जाएंगे.

हालांकि इस बदलाव से विश्व ग्रुप के मैचों को दूर रखा गया है जिसमें पहले की तरह ही तीन दिन और पांच सेट के प्रारूप में मैच खेले जाएंगे. आईटीएफ के निदेशक मंडल ने फरवरी में शुरू हो रहे पहले दौर के मैचों के लिए क्षेत्रीय ग्रुप एक और ग्रुप दो में इसे लागू करने का फैसला किया है. भारतीय टीम को डेविस कप के पहले दौर में बाई मिला है और नए नियमों से टीम का पाला अप्रैल में न्यूजीलैंड या चीन के खिलाफ मैच से होगा.


दो दिनों के प्रारूप में पहले दिन दो सिंगल्स मैच और दूसरे दिन डब्ल्स मुकाबले के अलावा दो उलट सिंगल्स खेले जाएंगे.

जीशान ने बेंगलुरु में कहा, ‘इन नियमों से भारतीय टीम को फायदा होगा. हमारे पास शीर्ष वरीयता के ऐसे खिलाड़ी नहीं है जो ग्रैंडस्लैम में पांच सेट के मैच खेलते हों. हम साल में सिर्फ दो बार खेलते हैं, इसलिए मौजूदा परिस्थितियों में नए नियमों से हमें फायदा होगा.’ डेविस कप में भारतीय टीम के कप्तान महेश भूपति ने भी कहा कि नए नियमों से खेल में बदलाव आएगा. भूपति से जब इस बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं लेकिन इससे मैच भी काफी रोमांचक होंगे.’ जीशान ने कहा कि टीम में पांच खिलाड़ियों के चयन से टीम में एक विशेषज्ञ डब्ल्स जोड़ी को चुनने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, ‘अब तक हम तीन सिंगल्स और एक विशेषज्ञ डब्ल्स खिलाड़ी को चुनते थे लेकिन अब तीन सिंगल्स के साथ डब्ल्स टीम को भी चुन सकेंगे.’ नए नियमों में अगर शुरूआती चार मैचों में किसी टीम को निर्णायक बढ़त मिल जाती है तो पांचवां मैच नहीं खेला जाएगा. अगर स्कोर 3-0 का है तो चौथा मैच तीन सेट का खेला जाएगा जबकि पांचवां मैच नहीं होगा. मौजूदा नियमों में सभी पांच मैच खेले जाते हैं.