view all

राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप: अमित धनकड़ और मौसम खत्री के गोल्ड के साथ खत्म हुई चैंपियनशिप

राहुल अवारे (61 किग्रा), जितेंदर (79 किग्रा), सोमवीर (92 किग्रा) और सुमित (125 किग्रा) ने भी पोडियम में पहला स्थान हासिल किया

Bhasha

अमित धनकड़ और मौसम खत्री ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के तीसरे और अंतिम दिन पुरूष फ्रीस्टाइल में अपने वजन वर्गों में गोल्ड अपने नाम किए.

भारतीय कुश्ती जगत के कुछ बड़े नाम जैसे राहुल अवारे (61 किग्रा), जितेंदर (79 किग्रा), सोमवीर (92 किग्रा) और सुमित (125 किग्रा) ने भी पोडियम में पहला स्थान हासिल किया.


रियो ओलिंपिक ब्रॉन्ज पदकधारी साक्षी के पति सत्यव्रत कादियान को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. वह सेमीफाइनल में खत्री से 1-3 से हार गए जिन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया.

खत्री ने पुरुष 97 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में रूबेलजीत को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया.

धनकड़ ने 70 किग्रा वर्ग में अरूण कुमार को पराजित कर गोल्ड मेडल जीता.

हरियाणा ने तीन वर्गों - पुरुष, महिला और ग्रीको रोमन में शीर्ष स्थान हासिल किया.

इससे पहले ओलंपिक में दो पदक विजेता और तीन साल के बाद वापसी करने वाले दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के पुरुषों के 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले बिना ही स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

महिला कुश्ती में देश की इकलौती ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और ‘दंगल गर्ल’ गीता फोगाट भी प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपनी श्रेणियों में विजेता बनीं थी.