view all

राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप : फोगाट बहनों विनेश और रितु ने जीता स्वर्ण

ग्रीको-रोमन के 82 किग्रा भार वर्ग में हरप्रीत सिंह बने चैंपियन

Bhasha

विनेश फोगाट और रितु फोगाट ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के शुरूआती दिन गुरुवार को इंदौर में महिलाओं के वर्ग में अपने-अपने भार वर्गों में स्वर्ण पदक जीते. महिला कुश्ती में गुरुवार को केवल दो भार वर्गों में कुश्ती लड़ी गई और दोनों में फोगाट बहनें चैंपियन बनीं.

रेलवे की तरफ से खेल रही राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने महिलाओं के 55 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा की मनीषा को हराकर सोने का तमगा हासिल किया. उनकी छोटी बहन रितु ने महिलाओं के 50 किग्रा में निर्मला को पराजित करके स्वर्ण पदक जीता. राष्ट्रीय महिला टीम के कोच कुलदीप मलिक के अनुसार दोनों फोगाट बहनों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से हराया.


ग्रीको-रोमन में पंजाब के हरप्रीत सिंह ने 82 किग्रा भार वर्ग में रेलवे के अमरनाथ यादव को हराकर स्वर्ण पदक जीता.

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार तीन साल बाद मैट पर वापसी करेंगे. पुरुष फ्रीस्टाइल के दिग्गज पहलवान सुशील के अलावा इस चार दिवसीय टूर्नामेंट के महिला वर्ग में सभी की नजरें रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक पर टिकी होंगी.