view all

मंगलवार से शुरू होगी राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप

विभिन्न राज्यों और विभागों से करीब 1200 एथलीट इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे

FP Staff

दिल्ली में मंगलवार से  राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुरू हो रही है. देश के शीर्ष ट्रैक एवं फील्ड एथलीट जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होने वाली इस चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे. 57वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप चार दिनों तक चलेगी.

तमिलनाडु एथलेटिक्स संघ (टीएनएए) के अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न राज्यों और विभागों से करीब 1200 एथलीट इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे.


सभी का ध्यान गोविंदन लक्ष्मणन पर होगा जिन्होंने तुर्कमेनिस्तान के एशगाबाद में एशियाई इंडोर खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने भुवनेश्वर में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक भी जीते थे.

इसके अलावा जैवलिन थ्रो एथलीट देविंदर सिंह कांग ने भी हाल में लंदन में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल दौर में क्वालिफाई किया था.

लक्ष्मणन की तरह कांग भी जीत के प्रबल दावेदार हो सकते हैं, अगर नीरज चोपड़ा इसमें शिरकत नहीं करें.

ज्यादातर एथलीटों ने लंदन में विश्व चैंपयनशिप में भाग लिया था, जिसमें मोहम्मद अनस (400 मीटर), कांग और गणपति कृष्णन (20 किमी पैदल चाल), एम आर पूवम्मा (400 मीटर), जैवलिन थ्रो एथलीट अनु रानी और हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन शामिल हैं.