view all

नेशनल एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप: अविनाश साबले ने तोड़ा 37 साल पुराना रिकॉर्ड

साबले ने पुरुषों की 3 हजार मीटर स्‍टीपलचेस में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा

FP Staff

भुवनेश्‍वर में चल रही 58वीं ओपन नेशनल एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में 3 हजार मीटर स्‍टीपलचेस में आखिरकार 37 साल पुराना नेशनल रिकॉर्ड टूट ही गया है और यह रिकॉर्ड तोड़ा है महाराष्‍ट्र के 24 साल के अविनाश साबले ने. साबले ने पुरुषों की 3 हजार मीटर स्‍टीपलचेस में 8:29.80 सेकंड का समय लेकर गोल्‍ड जीतने के साथ 37 साल पुराना गोपाल सैनी का रिकॉर्ड तोड़ा. पूर्व धावक गोपाल सैनी ने 1981 टोक्‍यो ओलिंपिक में 8:30.88 सेकंड का समय लेकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था.

अविनाश को ट्रेक पर उतरे वैसे ज्‍यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन उन्‍होंने करीब दो साल में ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ डाला. अविनाश 2012 में सेना में चले गए थे, जहां करीब तीन साल जनरल नौकरी करने के बाद वह ट्रेक पर उतरे. गौरतलब है अविनाश चोट के कारण एशियन गेम्‍स में हिस्‍सा नहीं ले पाए थे. वहीं इस चैंपियनशिप के स्‍टार संजीत भी रहे, जिन्‍होंने 21.30 सेकंड का समय लेकर 200 मीटर में गोल्‍ड जीता. एशियन गेम्‍स मेडलिसट अरपिन्‍दर सिंह और धरुण अय्यास्‍वामी ने अपने अपने इवेंट जीते. एशियन गेम्‍स में ट्रिपल जम्‍प में गोल्‍ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी अरपिन्‍दर ने इस माह के शुरुआत में कॉन्टिनेंटनल कप में ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया था और अब नेशनल के गोल्‍ड पर भी कब्‍जा जमाया.