view all

चाइना ओपन में उलटफेर की शिकार हुईं ओसाका हॉन्ग कॉन्ग ओपन से हटीं

पीठ दर्द के कारण हॉन्ग कॉन्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया जापानी खिलाड़ी ने

FP Staff

यूएस ओपन चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने पीठ दर्द के कारण हॉन्ग कॉन्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. जापान की ये स्टार खिलाड़ी शनिवार को चाइना ओपन के सेमीफाइनल में गैरवरीयता प्राप्त अनस्तेसिया सेवास्तोवा के हाथों उलटफेर की शिकार हो गई थीं.

सेवास्तोवा के खिलाफ मैच के दौरान ओसाका को पीठ के निचले हिस्से के दर्द के लिए उपचार लेना पड़ा था. ओसाका ने कहा, ‘दुर्भाग्य से इस पूरे सप्ताह मैं दर्द के साथ खेलती रही. चिकित्सकों ने मुझे आराम की सलाह दी है ताकि पीठ दर्द गंभीर रूप नहीं ले.’


लातविया की एनास्तासिया सेवस्तोवा ने ओसाका को 6-4, 6-4 से मात दी थी. गैर वरीयता प्राप्त सेवस्तोवा ने एक घंटे, 31 मिनट में जापानी खिलाड़ी को पराजित किया. फाइनल में सेवस्तोवा का सामना डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी और चीन की वांग क्यिांग के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता खिलाड़ी से होगा.