view all

रैंकिग में मिला ओसाका-जोकोविच को यूएस ओपन की जीत का तोहफा

ओसाका पिछले 22 साल में टॉप-10 में पहुंचने वाली जापान की पहली महिला खिलाड़ी बनीं

FP Staff

यूएस ओपन खत्म होने के बाद ओसाका और नोवाक जोकोविच दोनों की ही रैंकिंग में सुधार हुआ है. सोमवार को जारी ताजा एटीपी रैंकिग में नोवाक जोकोविच तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं वहीं महिलाओं की रैंकिंग में ओसाका पहली बार टॉप 10 में जगह बना पाई है.

ओसाका पिछले 22 साल में टॉप-10 में पहुंचने वाली जापान की पहली महिला खिलाड़ी बनीं. वह सातवें स्थान पर पहुंच गई है. रोमानिया की सिमोना हालेप महिलाओं में पहले और डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी दूसरे स्थान पर हैं.


जोकोविच ने इस साल यूएस ओपन के साथ-साथ विलम्बडन भी जीता था. वे जून 2017 में टॉप-3 से बाहर हो गए थे. जोकोविच को ताजा रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा हुआ है. वे यूएस ओपन शुरू होने से पहले छठे स्थान पर थे. पहले स्थान पर राफेल नडाल और दूसरे स्थान पर रोजर फेडरर अभी भी बने हुए हैं. यूएस ओपन के फाइनल में मिली हार के कारण डेल पोत्रो एक स्थान फिसलते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. जर्मनी के अलक्जेंडर ज्वेरेव पांचवें पायदान पर हैं.जापान के केई निशिकारी ने टॉप 20 में सबसे बड़ी छलांग लगाई है. वे सात स्थान का सुधार करते हुए 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं.