view all

लिएंडर पेस की मुसीबत बढ़ी, पूर्व पार्टनर रिया पिल्लै ने मुआवजे की रकम में एक जीरो और बढ़ाया!

घरेलू हिंसा के मामले में पेस की पूर्व पार्टनर रिया पिल्लई ने 10 लाख की बजाय एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की

FP Staff

भारत के मशहूर टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. टेनिस के खेल में एक ओर जहां उनकी रैंकिंग गिरती जा रही हा वहीं दूसरी ओर व्यक्गित जीवन में भी उनकी परेशानियां बढ़ती दिख रही हैं. उनकी पूर्व पार्टनर और पूर्व मॉडल रिया पिल्लै ने अब मुंबई की एक अदालत में उनसे एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है.

दिलचस्प बात यह है कि मंगलवार को जब इस मामले की सुनवाई हुई थी तब रिया की ओर से 10 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की गई थी. लेकिन बुधवार को उनके वकीलों ने अदालत के सामने स्पष्ट किया कि वे मुआवजे की इस रकम में एक जीरो लगाना भूल गए थे लिहाजा अब यह मुआवजा 10 लाख रुपए की बजाय एक करोड़ रुपए किया जाए.


आपको बता दें कि रिया और लिएंडर की एक बेटी भी है जिसकी कस्टडी को लेकर इन दोनों के बीच में लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. साल 2014 रिया ने पेस के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकद्मा कायम कराया था. इसके बाद बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची थी जहां देश की सबसे बड़ी अदालत ने इसी साल जुलाई में, इस मामले को वापस मुंबई की  अदालत में भेजते हुए छह महीने के भीतर इसका निपटारा करने के निर्देश दिए थे.

इसी सिलसिले में रिया ने अदालत में जो मांग रखीं हैं उनमें अपनी  बेटी के खर्चे के लिए 2.62 लाख रुपए प्रति माह की रकम शामिल है.