view all

मुंबई ओपन: करियर में पहली बार प्रांजला ने डब्‍ल्‍यूटीए टूर्नामेंट के मुख्‍य ड्रॉ में बनाई जगह

प्रांजला ने जार्जिया की ओकसाना कलाशिनिकोवा को सीधे सेटों में हराकर मुख्य ड्रा में जगह बनाई

FP Staff

भारत की नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी प्रांजला यादलापल्‍ली ने रविवार को अपने अपने करियर में पहली बार किसी डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में प्रवेश कर लिया है. प्रांजला ने 1 लाख 25 हजार इनामी राशि वाले मुंबई ओपन के दूसरे और अंतिम क्‍वालिफाइंग मैच में जार्जिया की ओकसाना कलाशिनिकोवा को सीधे सेटों में हराकर मुख्य ड्रा में जगह बनाई. मुख्‍य ड्रॉ में जगह बनाने वाली प्रांजला चौथी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. भारत की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को सीधा प्रवेश मिला था, जबकि करमन कौर थांडी और रूतुजा भोंसले को वाइल्‍ड कार्ड से प्रवेश दिया गया. हैदराबाद की 19 साल की प्रांजला ने ओकसाना को 6-4, 6-3 से हराने में एक घंटे 15 मिनट का समय लिया.


मुंबई ओपन मुंबई के क्रिकेट क्‍लब ऑफ इंडिया के मैदान पर ही खेला जाएगा और वहां सोमवार को भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच होने के चलते टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू होगा और सोमवार को रेस्‍ट रखा गया है. एक तरफ जहां प्रांजला ने जीत दर्ज की, वहीं दूसरी और एक दो बार की नेशनल चैंपियन महक जैन को जापान की हिरोक कुवाता ने 3-6 , 4-6 से हराकर बाहर का रास्‍ता दिखाया. प्रांजला ने पिछले कुछ समय में अपने खेल में सुधार किया है. ऑस्‍ट्रेलियन कोच स्‍टेफन कून के अंडर में ट्रेनिंग करने का फायदा इस उभरती भारतीय खिलाड़ी को रैंकिंग में भी मिला. एक के बाद एक लागोस, नाइजीरिया इवेंट जीतने के बाद वह रैंकिंग में 449वें से 280वीं पर आई.