view all

मुंबई मैराथन 2018: इथोपिया के नाम रहे दोनों वर्गों के खिताब

सोलोमन देकसिसा ने पुरुष और अमाने गोबीना ने महिला वर्ग में इथोपिया को खिताब दिलाया

Bhasha

सोलोमन देकसिसा और अमाने गोबीना इथोपिया को 405000 डॉलर इनामी टाटा मुंबई मैराथन में रविवार को दोहरा खिताब दिलाते हुए क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में चैंपियन बने.

पुरुष वर्ग में 22 साल के देकसिसा ने 35 किमी के बाद बढ़त बनाई और फिर 42.195 किमी की दौड़ शीर्ष पर रहते हुए पूरी की. उन्होंने दो घंटे आठ मिनट और 35 सेकेंड का समय लिया.


इथोपिया के लिए 29 साल के शुमेट आलनाव (दो घंटे 10 मिनट) दूसरे जबकि पिछले साल दूसरे स्थान पर रहे कीनिया के जोशुआ किपकोरिर (दो घंटे 10 मिनट 30 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहे.

गोबीना ने दो घंटे 25 मिनट और 49 सेकेंड के समय के साथ महिला वर्ग में बाजी मारी. गत चैंपियन कीनियर की बोर्नेस कितूर (दो घंटे 28 मिनट 48 सेकेंड) दूसरे जबकि इथोपिया की शुमो जिनेमो (दो घंटे 29 मिनट 41 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहीं.

पूर्ण मैराथन के दोनों विजेताओं में से प्रत्येक को 42000 डॉलर की राशि मिली.

देकसिसा ने जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘मुझे जीतने की उम्मीद थी. यह मुंबई में मेरी पहली जीत है और यह मुझे बाकी रेस में प्रतिनिधित्व के लिए प्रेरित करेगा.’

भारतीय पुरुषों में गोपी थोनाकल (दो घंटे 16 मिनट और 51 सेकेंड) और सेना के उनके प्रतिद्वंद्वी नितेंद्र सिंह रावत (दो घंटे 16 मिनट 54 सेकेंड) क्रमश: 11वें और 12वें स्थान पर रहे. श्रीनु बुगाता ने दो घंटे 23 मिनट और 53 सेकेंड के साथ भारतीय धावकों के बीच तीसरा स्थान हासिल किया.

भारतीय महिलाओं में सुधा सिंह (दो घंटे 48 मिनट और 32 सेकेंड), ज्योति गावते (दो घंटे 50 मिनट और 47 सेकेंड) और पारुल चौधरी (दो घंटे 50 मिनट और 47 सेकेंड) ने पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया.

प्रदीप सिंह एक घंटे पांच मिनट और 42 सेंकेंड के समय के साथ पुरुष हाफ मैराथन में शीर्ष पर रहे. शंकर मान थापा दूसरे जबकि दीपक कुंभार तीसरे स्थान पर रहे.

महिला हाफ मैराथन में संजीवनी जाधव एक घंटे 26 मिनट और 24 सेकेंड के साथ शीर्ष पर रही. मोनिका अथारे ने दूसरा जबकि जुमा खातून ने तीसरा स्थान हासिल किया.