view all

अगले साल मोनाको में दिए जाएंगे लॉरियस विश्‍व खेल पुरस्‍कार

अगले साल 18 फरवरी को यह पुरस्‍कार दिए जाएंगे

FP Staff

दुनिया भर में खेलों की दुनिया की बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को हर साल दिया जाने वाले लॉरियस विश्‍व खेल पुरस्‍कार अगले साल 18 फरवरी के मोनाको में दिया जाएगा. इन पुरस्कारों के तहत कैलेंडर वर्ष में दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों का सम्मानित किया जाता है. मोनाको ने 7वीं  बार यह अवार्ड दिया जा रहा. 2017 और 2018 में अवार्ड भी यही दिए गए थे. इससे पहले 2000 से 2003 तक लगातार चार साल तक मोनाको में यह समारोह आयोजित किया गया था.


पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर भी लॉरियस अकादमी के सदस्य हैं. पिछले साल दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी और सेरेना विलियम्स को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया था. फेडरर ने पिछले साल सर्वश्रेष्‍ठ पुरुष खिलाड़ी के साथ कमबैक ऑफ द ईयर का खिताब भी अपने नाम किया था और इसके साथ ही फेडरर के पास कुल छ‍ह लॉरियस खिताब हो गए. दुनिया के इस खिलाड़ी ने पिछले साल लंबे समय बाद अपनी चोट और खराब प्रदर्शन से वापसी की थी और सात साल बाद 2017 में साल का पहला ग्रैंड स्‍लैम ऑस्‍ट्रेलियन ओपन जीतकर वापसी की थी. पिछले साल एक्सेप्शनल अचीवमेंट अवार्ड फ्रांसेस्को टोटी को और वर्ल्ड एक्शन स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड आर्मल ले क्लेक'ह को मिला था. एडविन मोसेस को लाइफटाइम अवार्ड दिया गया था.