view all

हॉकी इंडिया: चुनाव या पदों की अदला-बदली, महासचिव बने अध्‍यक्ष और अध्‍यक्ष बने महासचिव

मोहम्‍मद मुश्‍ताक अहमद को हॉकी इंडिया का नया अध्‍यक्ष चुना गया है

FP Staff

हॉकी इंडिया को नया अध्‍यक्ष मिल गया है. या कहे कि हॉकी इंडिया में पदों की अदला बदली हो गई है. महासचिव को अध्‍यक्ष की कुर्सी मिल गई तो अध्‍यक्ष को महासचिव बना दिया है और पदों की ऐसा अदला बदली सर्वसम्‍मति से हुई है. हॉकी इंडिया के 8वें सम्‍मेलन और चुनाव के दौरान मोहम्‍मद मुश्‍ताक अहमद को अध्‍यक्ष चुना गया, जो अभी तक महासचिव का कार्यभार संभाल रहे थे. निवृतमान अध्‍यक्ष राजिंदर सिंह को उनकी कुर्सी से उतारकर महासचिव की जिम्‍मेदारी दे दी गई है. चुनाव होने  के बाद अहमद ने अध्‍यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है. मणिपुर के ज्ञानेंद्रो निंगोमबाम सीनियर उपाध्यक्ष होंगे, जबकि जम्मू कश्मीर हॉकी की असिमा अली और हॉकी झारखंड के भोलानाथ सिंह उपाध्यक्ष होंगे.


हॉकी जम्मू कश्मीर के राजिंदर सिंह ने मरियम्मा कोशी के रिटायर होने के बाद पद संभाला था. उन्हें नया महासचिव और हॉकी असम के तपन कुमार दास को कोषाध्यक्ष चुना गया है. भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान असुंता लाकड़ा और छत्तीसगढ़ हॉकी के फिरोज अंसारी संयुक्त सचिव होंगे. हॉकी राजस्थान की आरती सिंह, हॉकी तमिलनाडु की एम रेणुका लक्ष्मी और एसवीएस सुब्रमण्यम गुप्ता कार्यकारी सदस्य चुने गए. आरपी सिंह और जॉयदीप कौर खिलाड़ियों के प्रतिनिधि बने रहेंगे.