view all

वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप: भारत की मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

सैखोम मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, कर्णम मल्लेश्वरी के बाद गोल्ड जीतने वाली दूसरी वेटलिफ्टर बनीं

FP Staff

भारत की सैखोम मीराबाई चानू ने विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन कर दिया है. चानू ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल जी लिया है. स्नैच में कुल 194 किग्रा - 85 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा वजन उठाकर वर्ल्ड चानू वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल जीता.


कर्णम मल्लेश्वरी के बाद गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय वेटलिफ्टर बन गई हैं. कर्णम मल्लेश्वरी ने साल 1995 में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था.

चानू ने रियो ओलिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वहां उनका प्रर्दशन बहुत निराशाजनक रहा था. 48 किलोग्राम में वह अपने तीनों प्रयासों में भी बार नहीं उठा पाई थी. वह उन दो वेटलिफ्टर में शामिल थी जो स्पर्धा पूरी नहीं कर पाए थे.

इस बार उन्होंने कोई पुरानी गलती नहीं दोहराई. चानू ने अमेरिका के आनाहिम में हुई चैंपियनशिप में महिलाओं के 48 किग्रा इवेंट में हिस्सा लिया. उन्होंने पहले 85 किग्रा तक का भार सफलतापूर्वक उठाया और इसके बाद 109 किग्रा भार भी उठा लिया. भारतीय रेलवे ने उन्हें ट्वीट करके बधाई दी है.

अब उनका अगला लक्ष्य कॉमनवेल्थ गेम्स हैं जिसके लिए वह क्वालिफाई कर चुकी हैं.